असली सोना बताकर लोगों से ठगी करने वाले तीन शातिर ठग गिरफ्तार

img

रामनिवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर। जिले में नकली सोने को असली सोना बताकर लोगों से ठगी करने वाले तीन शातिर ठगों ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह नकली सोने के सिक्कों को असली दिखाकर लाखों रुपए की ठगी करते थे।

carimcarim 1

 

कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुके

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने हमारे संवाददाता को बताया कि जनपद में एक ऐसा गिरोह का खुलासा किया है जो असली सोना बता कर लोगों से ठगी किया करते थे। अब तक कई लोगों को वह ठगी का शिकार बना चुके हैं। शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह नकली सोने केसोने के सिक्कों को असली दिखाकर लाखों रुपए की ठगी कर रहे थे।

ठगी का शिकार हुए लोग जब इन सिक्कों की जांच कराने पहुंचे तो उनके नीचे की जमीन खिसक गई। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के थाना बंडा इलाके में अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा हुआ है ।पुलिस की संयुक्त टीम ने पता लगाकर इलाके में नकली सोने को भेजकर लाखों की ठगी करने वाले सक्रिय ग्रुप को गिरफ्तार किया है ।

जाल सांजो के पास से 43 सिक्के, तीन तमंचे ,नगदी बाइक और कारतूस बरामद

एसपी के मुताबिक जाल सांजो के पास से 43 सिक्के, तीन तमंचे ,नगदी बाइक और कारतूस बरामद किए गए हैं ।दिलशाद पूरनपुर का रहने वाला है जबकि नसीम व शहीद पीलीभीत का रहने वाला है ।लोगों ने बताया यह ठग लोगों को खुदाई में सोने के सिक्के मिलने का लालच देकर उन्हें दो असली सिक्के देते थे जब उन्हें भरोसा हो जाता था तो यह ठग नकली सोने के सिक्के देकर उनसे लाखों रुपए की ठगी कर नौ दो ग्यारह हो जाते थे ।फिलहाल पुलिस ने इन ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related News