चीन में मुस्लिमों को दाढ़ी रखने पर पाबंदी के साथ ही जबरन कराई जा रही नसबंदी

img

चीन में उइगर मुसलमानों पर सरकारी अत्याचारों की कहानी बहुत लंबी-चौड़ी है। यहां मुसलमानों को सुधारने के नाम पर कैंप लगाए गए हैं, जिनमें उइगरों को तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है।

muslim Use mask, save india

उन्हें दाढ़ी रखने पर पाबंदी लगा दी और जबरन उनकी नसबंदी कराई जा रही है। इसके लिए पूरे विश्व में चीन की थू-थू हो रही है। अब यूके के एक ट्रिब्यूनल ने कहा है कि ड्रैगन अपने पश्चिमी प्रांत शिनजियांग में स्थित उइगर मुसलमानों का ‘नरसंहार’ है।

ब्रिटेन स्थित एक स्वतंत्र न्यायाधिकरण ने उइगर मुसलमानों को लेकर चीन पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं। उइगर ट्रिब्यूनल के प्रमुख और एक प्रमुख मानवाधिकार वकील सर जेफ्री नाइस क्यूसी ने कहा कि चीन की वामपंथी सरकार उइगर मुसलमानों पर उनकी आबादी को कम करने के लिए जबरन जन्म नियंत्रण और नसबंदी नीतियों को लागू कर रही थी, जो कि नरसंहार का एक रूप है।

लंदन में नागरिक स्वतंत्रता के अधिकारों के लिए उइघुर ट्रिब्यूनल ने इसे मुसलमानों या अन्य समुदायों के खिलाफ एक इंटरनेशनल क्राइम बताया है।

 

Related News