अमेरिका के बाद इस देश ने चीन को दिया तगड़ा झटका, टिकटॉक पर लगा दिया॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ चीनी कंपनी टिकटॉक को भारत, अमेरिका के बाद इंडोनेशिया की ओर से भी झटका दिया गया है। उसे पूरी तरह से देश निकाला तो नहीं दिया गया लेकिन इस पर सरकार ने 10 प्रतिशत का वैट जरूर लगा दिया है । इसके साथ ही यहां फेसबुक और डिजनी पर भी अतिरिक्‍त वैट लगाया गया है।

Tik Tok stars

इस संबंध में मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार अपने दिए बयान में टैक्य विभाग ने कहा कि इंडोनेशिया में जो टेक्नोलॉजी कंपनी अपनी सेल्स पर 10 प्रतिशत टैक्स देती थीं उनमें अब टिकटॉक, फेसबुक और डिजनी को भी शामिल कर लिया गया है। दक्षिण पूर्व एशिया के सबसे बड़े देश इंडोनेशिया ने पिछले महीने ही अमेजन, नेटफ्लिक्स, स्पॉटिफाई और गूगल की सेल पर 10 प्रतिशत वैट लगाने की घोषणा की थी। उनका कहना था कि महामारी के कारण खर्चों में बदलाव हो रहे हैं और सरकार को मार झेलनी पड़ रही है।

सरकार का कहना है कि इंडोनेशिया में जो भी कंपनिया डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए प्रतिवर्ष 600 मिलियन इंडोनेशिया राशि कमा रही हैं। उन्हें अब से 10 प्रतिशत वैट का भुगतान करना होगा। क्‍योंकि हमारा अनुमान है कि कोरोना वायरस से व्यापारों पर पड़ने वाले नकारात्‍मक प्रभाव के चलते इंडोनेशिया इस साल 13 प्रतिशत वार्षिक गिरावट दर्ज करेगा। जिसकी कि कुछ भरपाई इस नए नियम से हो सकेगी।

Related News