बैन से tiktok को लगा बड़ा झटका, चीन ऐसे करता था अरबों में कमाई

img

नई दिल्ली॥ भारत सरकार ने 59 एप्स पर सख्स कार्रवाई करते हुए उन्हें बैन कर दिया है। इसे लोग चीन(chaina) के खिलाफ की गई डिजिटल(digital) सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike)के रुप में देख रहे हैं। सोशल मीडिया पर मोदी सरकार(modi gov) के इस फैसले की काफी तारीफ की जा रही है। क्योंकि काफी समय से सोशल मीडिया पर चीनी एप्स और सामानों का बहिष्कार किया जा रहा है।

tiktok

 

सरकार ने इस फैसले के जरिए चीन (chaina) को कई तरह से चोट पहुंची है. एक तरफ जहां उसे जहां इस बात का संदेश मिला की उसकी मनमानी अब नहीं सहन की जायेगी। भारत सरकार उसके खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं रहेगी। वहीं दूसरी तरफ सरकार के इस फैसले से उसकी अर्थव्यवस्था पर भी गहरी चोट पहुंची है।

चीन एप्स (chainese apps) के जरिए मोटी कमाई करता है। tiktok जैसा एप भारत से मोटा मुनाफा कमाते हैं। tiktok एक ऐसा एप है जो कि एक रेडी वाले के स्मार्टफोन से लेकर एक बड़े स्टार तक के फोन में मौजूद है. tiktok जैसी एप्स के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार था, जिसके सहारे बाइट डांस जैसी कंपनियां फेसबुक (facebook) जैसी कंपनियों को टक्कर देने का सपना देख रही थी।

25 करोड़ रुपए का राजस्व

सिर्फ कुछ ही सालों में tiktok ने भारत पर अपनी पकड़ बेहद मजबूत कर ली है। करोड़ों मोबाइल में एप डाउनलोड से tiktok खूब कमाई भी करने लगा था। अक्टूबर से दिसंबर 2019 के बीच महज तीन महीनों में इस एप से कंपनी को 25 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था, जबकि इस साल जुलाई से सितंबर के बीच कंपनी ने 100 करोड़ रुपए रेवेन्यू का लक्ष्य रखा था। एप पर विज्ञापनों के जरिए कंपनी की आमदनी में लगातार इजाफा हो रहा था।

भारत में tiktok को करीब 47 करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका था. इसके कुल यूजर्स का 30 फीसदी हिस्सा भारत में था। भले ही रेवेन्यू के मामले में यह एप भले ही फेसबुक से बहुत पीछे था, लेकिन यूजर्स बेस के मामले में इसने फेसबुक जैसी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया था।

सिर्फ tiktok ही नहीं बल्कि शेयर इट, यूसी ब्राउजर,यूसी न्यूज, हेलो, लाइकी, वीचैट, वीगो, कैम स्कैनर, क्लीन मास्टर जैसे एप के लिए भारत एक बहुत बड़ा बाजार था। ये सभी एप्स सबसे ज्यादा कमाई भारत से करते हैं. इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि क्रोम के बाद भारत में यूसी ब्राउजर सबसे बड़ा ब्राउजर हैं।

Related News