फरवरी की 10 तारीख तक रेलवे ने कैंसिल की मध्य प्रदेश से गुजरने वाली ये रेलगाड़ियां, यहां देंखे लिस्ट

img

इंडियन रेलवे द्वारा समय-समय पर कई रेल गाड़ियां विकास कार्यों, कोहरे या अन्य कारणों से रद्द की जाती हैं। जिसके अपडेट यात्रियों को पहले ही दे दिए जाते हैं, ताकि उन्हें यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं, रद्द की गई ट्रेनों के अलावा कुछ ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है। इसी कड़ी में इंडियन रेलवे ने 1 फरवरी से 10 फरवरी के बीच बिलासपुर-भोपाल और जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस समेत विभिन्न ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

Railway Board Dehradun -Indian Railways

कैंसिल की गई रेल गाड़ियों की लिस्ट:

  1. रेलगाड़ी नंबर (22169) रानी कमलापति (हबीबगंज)-संतरागाछी एक्सप्रेस 2 फरवरी को रद्द रहेगी।
  2. रेलगाड़ी नंबर (22170) संतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस 3 फरवरी को रद्द रहेगी।
  3. रेलगाड़ी नंबर (22909) वलसाड-पुरी एक्सप्रेस भी 3 फरवरी को रद्द कर दी गई है।
  4. रेलगाड़ी नंबर (20971) उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस भी 5 फरवरी को रद्द रहेगी।
  5. रेलगाड़ी नंबर (20972) शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, रेलगाड़ी नंबर (22910) पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, रेलगाड़ी नंबर (20471) बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 6 फरवरी को रद्द रहेगी।
  6. रेलगाड़ी नंबर (18236) बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस और रेलगाड़ी नंबर (12549) दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस 1 फरवरी से 8 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  7. रेलगाड़ी नंबर (18235) भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 जनवरी से 7 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  8. रेलगाड़ी नंबर (18203) दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 1 फरवरी, 6 फरवरी और 8 फरवरी को रद्द रहेगी।
  9. रेलगाड़ी नंबर (18204) कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस और रेलगाड़ी नंबर (22868) निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस भी 2 फरवरी व 7 को रद्द रहेगी।
  10. रेलगाड़ी नंबर (18201) दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 2 फरवरी से 4 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  11. रेलगाड़ी नंबर (18202) नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 4 फरवरी से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  12. रेलगाड़ी नंबर (20472) पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 9 फरवरी को रद्द रहेगी।
  13. रेलगाड़ी नंबर (12550) जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 3 फरवरी से 10 फरवरी के बीच रद्द रहेगी।
Related News