Polio : पड़ोसी देशों में जब तक मिलेंगे पोलियो के केस, तब तक सतर्कता आवश्यक – जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

img

Polio: पड़ोसी देशों में जब तक पोलियो के केस मिलते रहेंगे। तब तक पोलियो के प्रति सतर्कता जारी रखते हुए अपने पाल्यों को पोलियो रोधी दवा पिलानी होगी। वर्ष 2022 में पाकिस्तान में 15, अफगानिस्तान में 1 तथा अफ्रीका में 5 केस मिले हैं। पाकिस्तान, अफगानिस्तान में लगातार पोलियो के केस निकल रहे हैं। चूंकि इन पड़ोसी देशों से लोगों का आना जाना भारत में भी लगा रहता है। ऐसे में जब तक विश्व में पोलियो के केस निकलते रहेंगे, तब तक एहतियातन पल्स पोलियो अभियान जारी रखा जाएगा।

पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए निरंतर अभियान

उक्त बातें जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.आइए अंसारी ने सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभागार में पल्स पोलियो अभियान के लिए प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंगलवार को कहीं। उन्होंने कहा कि पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं। यह अभियान अभी तब तक जारी रहेगा जब तक पोलियो (Polio) का समूल सफाया न हो जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में महराजगंज जनपद के सिसवा ब्लाॅक के ग्राम पंचायत खेसरारी में पोलियो का एक केस मिला था। उसके बाद महराजगंज में पोलियो का कोई केस नहीं मिला है। यह पल्स पोलियो अभियान से ही संभव हो सका है। नियमित टीकाकरण के दौरान एक साल तक के बच्चों को साल में चार बार पोलियो का ड्राप पिलाया जाता है। इसके अलावा पल्स पोलियो  (Polio) अभियान के तहत भी शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो का ड्राप पिलाया जाता है।

उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान 18 सितंबर से शुरू होगा। 18 सितंबर को बूथ दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए 1370 बूथ बनाए गए हैं। 19 से 23 सितंबर तक घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो (Polio) ड्राप पिलाया जाएगा। इसके लिए कुल 883 टीम बनाई गयी हैं। अभियान में 264 सुपरवाइजर भी लगाए गए हैं। इसके बाद 26 सितंबर से बी टीम  जाकर छूटे हुए बच्चों को ड्राप पिलाएगी। (Polio)

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. नीरज कन्नौजिया, सदर सीएचसी के अधीक्षक डाॅ.के पी सिंह, पनियरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ.वीर विक्रम सिंह, डाॅ.अंग्रेज सिंह, डब्ल्यूएचओ के सर्विलांस मेडिकल आफिसर डाॅ.विकास यादव, यूनिसेफ के डीएमसी अनिल कुमार तोमर, डब्ल्यूएचओ के प्रशासनिक सहायक धीरज त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। (Polio)

पोलियो के लक्षण

तीन से चार दिन के अंदर का बुखार हो।
शरीर के किसी अंग में अचानक लकवा मार जाना, या कमजोर हो जाना।
60 दिन बाद भी कमजोरी बना रहना।

4.22 लाख बच्चों को पिलाया गया था पोलियो ड्राप

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि मार्च 2022 में चले पल्स पोलियो (Polio) अभियान के दौरान करीब 4.22 लाख बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया गया था।

ब्लाॅक में भी होंगे प्रशिक्षण

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पनियरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी और कार्यक्रम के प्रशिक्षु डाॅ.वीर विक्रम सिंह ने बताया कि शून्य से लेकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चे पोलियो (Polio) को दो बूँद अवश्य पी लें। ताकि पोलियो का सफाया किया जा सके। पल्स पोलियो अभियान में लगने वाली टीम से अपेक्षा है कि कोई घर एवं कोई बच्चा ड्राप पीने से वंचित न रहने पाएं। इस संबंध में ब्लाॅक स्तरीय प्रशिक्षण शुरू होगा।

Read Also :

International News:कनाडा चाकूबाजी से दहला , 10 लोगों की मौके पर ही मौत; 15 घायल

Actresses who expose Bollywood industry: बॉलीवुड इंडस्ट्री में ‘बिना कंप्रोमाइज नहीं मिलता काम’,इंडस्ट्री के डार्क सीक्रेट्स बता चुकी हैं ये 9 एक्ट्रेस

Related News