कोरोना महामारी का काल करीब, WHO ने सुना दी ये बड़ी खुशखबरी

img

करीबन 24 महीने से अपना आतंक मचा रहे कोविड-19 की रफ्तार धीमी पड़ने से राहत के संकेत मिले हैं। WHO ने कहा कि कोविड-19 आपदा के नए केसों की संख्या में बीते हफ्ते गिरावट आई है। ग्लोबल लेवल पर केसों में गिरावट का सिलसिला अगस्त में शुरू हुआ था जो अभी भी जारी है।

WHO

यहां आज तक नहीं सुधरे हालात

आपदा के अपने नए विश्लेषण में, WHO ने बताया कि बीते हफ्ते कोरोना के 31 लाख नए केस थे, जिनमें 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और लमसम 54,000 मौतें हुईं। संगठन ने कहा कि यूरोप को छोड़कर विश्व के सभी इलाकों में मामलों की संख्या में गिरावट आई है।

तो वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि लगभग एक तिहाई अफ्रीकी मुल्क बीते माह के अंत तक अपनी कम से कम 10 प्रतिशत आबादी का कोरोना वैक्सीनेशन करने में सफल रहे। संगठन के चीफ ने बार-बार अमीर देशों से साल के अंत तक बूस्टर डोज देने की अपील की है। WHO ने ये भी कहा कि जल्दी कोरोना महामारी का अंत हो जाएगा।

Related News