कोरोना से बचने के लिए कोविड टीके का दूसरा डोज जरूर लगवाएं: CM

img

महराजगंज। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.नीना वर्मा ने कहा है कि कोरोना से बचने के लिए कोविड टीके का दूसरा डोज जरूर लगवाएं । सुरक्षा ही कोविड से बचने का सर्वोत्तम उपाय है। टीकाकरण के लिए विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने जो जनहानि हुई, उसे याद करके आज भी पीड़ित परिवार सिहर उठते हैं । कोरोना पर प्रभावी अंकुश लगाने में टीकाकरण कारगर साबित हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा है कि बीते एक पखवाड़े से कोविड के मामले सामने आ रहे हैं। एहतियात के तौर पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग कोविड के प्रति काफी सर्तक है। संसाधनों को बढ़ावा जा रहा है। समय-समय पर माकड्रिल भी होता रहता है। तैयारी भी परखी जाती है। उन्होंने जन समुदाय से अपील की है कि सभी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। मास्क लगाएं। समय-समय पर  साबुन और पानी से सुमन-के विधि से हाथ धुलते रहें। सेनेटाइजर का प्रयोग करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।

उन्होंने बताया कि जिले में सात ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं। इनमें से तीन जिला संयुक्त चिकित्सालय, एक-एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल, घुघली, गोपाला, व फरेन्दा पर स्थापित हैं। सभी प्लांट सक्रिय है। कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी रैपिड रिस्पांस टीम( आरआरटी) पुनः सक्रिय कर दी गयी है। यदि कोई कोरोना पाॅजिटिव केस मिल रहा है तो उनसे संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई जा रही है। कोविड से संबंधित किसी प्रकार की मदद के लिए संबंधित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संपर्क कर सकते हैं।

द्वितीय डोज का ड्यू है 2.64 लाख टीका

सीएमओ ने बताया कि 12 जुलाई की शाम तक ड्यू लिस्ट के मुताबिक द्वितीयी डोज का करीब 2.64 लाख टीका लगाना बाकी हैं। इसमें से कोविशील्ड का करीब 1.54 लाख डोज , को-वैक्सीन का करीब 94 हजार डोज तथा कार्बिबैक ( 12-14 वर्ष आयु वर्ग के) का करीब 15 हजार द्वितीय डोज का टीका लगना बाकी है।

टीकाकरण के प्रतिदिन 50 सत्र आयोजित

यूएनडीपी से जुड़े जिला कोल्ड चेन मैनेजर नागेन्द्र पांडेय ने बताया कि कोविड द्वितीय डोज से वंचित सहित अन्य लोगों को टीकाकरण के लिए प्रतिदिन विभिन्न ब्लाॅक में 50 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाते हैं।

Heart Attack: हार्ट अटैक से पहले मिलते हैं ये संकेत, तुरंत कर लें डॉक्टर से संपर्क

Bottle Gourd Juice Benefits in Hindi: जाने लौकी के ज्यूस के सेवन के फायदे व नुकसान

Related News