नेकी करना पड़ गया भारी; कुएं में फंसे सांड को बचाने उतरे 5 युवक, तीन लोगों की गई जान

img

राजस्थान के शाहपुरा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जहरीली गैस से एक कुएं से बैलों को बचाने की कोशिश में तीन युवाओं की जान चली गई। उनके शव कुएं से बरामद किये गये हैं. घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी, एसपी राजेश कुमार कांवट, एसडीएम निरमा बिश्नोई और कई अन्य अफसर फौरन घटनास्थल पर पहुंचे।

घटना के बाद से आस पड़ोस के लोगों का कहना है कि युवकों को नेकी करना भारी पड़ गया। आरणी गांव में बीती देर शाम को दो सांड लड़ते-लड़ते कुएं में गिर गए थे, जिन्हें बचाने के लिए चार लोग कुएं में उतर गए. कुएं में जहरीली गैस होने के चलते चारों लोग बेहोश हो गए, जिन्हें गांव वालों व प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इन चारों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि देर रात्रि दो सांड लड़ते-लड़ते बगैरे मुंडेर के कुएं में गिर गए थे, जिसमें से एक सांड को गांव वालों ने जेसीबी मशीन की सहायता से बाहर निकाल लिया था और दूसरे को निकालने के लिए युवकों को कुएं में उतारा, मगर वो बेहोश हो गए।

Related News