img

नैनीताल में निरंतर बारिश से लोगों का हाल बेहाल है। डीएम ने अफसरों को जलभराव से निपटने के निर्देश जारी किए हैं। पानी निकासी के साथ ही मौसम बदलते रुख के साथ बीमारियों को भी दावत दे रहा है। लिहाजा फॉगिंग भी जगह जगह पर की जा रही है। 

डीएम ने कहा कि बरसात के मौसम में पेयजल से होने वाली बीमारियां हैं। दूषित पेयजल से उनकी भी संभावना बनी रहती है। नाली वगैरह में पानी जो है। गंदगी आने से या पानी की लाइन होने से कई बार लीकेज से गंदा पानी लोगों के घरों में चला जाता है। उसने संबंधित विभागों को लीकेज को रिपेयर करने के निर्देश दिए गए हैं।

साथ ही यह भी कहा है कि जो टैंक हैं, जिनकी बहुत लंबे समय से सफाई नहीं हुई, उनकी सफाई करवाई जाए। उनमें दवाइयां जो डलवाई जाती हैं वह दवाई डलवाई जाए। 

--Advertisement--