कोरोना से रखना है अपने बच्चों को सुरक्षित, तो रखें इन 5 बातों का ध्यान

img

देशभर में कोविड-19 की थर्ड वेव तेजी से पैर पसार रही है। ऐसे में हर उम्र के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण की थर्ड वेव का असर बच्चों पर पड़ रहा है। आपको बता दें कि ऐसे में बच्चों को इससे बचाना काफी अहम है। अब आज हम आपको वो सावधानियां बताने जा रहे हैं जिससे बच्चों को कोरोना से बचाया जा सकता है। आईये जानते हैं।

Children's Vaccination

  • फैमिली के लोग मार्केट से कोई भी चीज ला रहे हैं तो बच्चों को छूने न दें। जब तक आप उसे धुल व सैनिटाइज नहीं कर लेते।
  • अपने बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताएं। इसी के साथ उन्हें इस वायरस से अवगत कराकर सैफ्टी टिप्स दें।
  • बच्चों पर निरंतर नजर रखें। इसके साथ ही जरा सा भी सर्दी-जुकाम होने पर मामूली उपचार शुरू करें। इसके अतिरिक्त बच्चों को ठंडी चीजें न खिलाएं। उदाहरण के लिए, कोल्ड ड्रिंक जैसी ठंडी चीज ना दें।
  • आप बच्चों के फलों की डाइट में अवश्य फेरबदल करें उन्हें हरी सब्जी खिलाएं। इसी के साथ फल खिलाते रहें।
  • कोरोना से बचाना है तो अपने बच्चों को माइंड गेम, ऑनलाइन मॉरल स्टोरी, पजल आदि जैसी कामों में बिजी रखें।
Related News