img

Aadhar Card एक अहम प्रपत्र है जिसका यूज कई स्थानों पर किया जाता है। ऐसे में यदि आपका Aadhar कहीं चोरी हो जाए या फिर गुम जाए तो बड़ी ही दिक्कत हो जाती है।

वहीं अगर यह गलत हाथों में लग जाए तो इसका गलत use भी किया जा सकता है। इस तरह के मिस यूज को रोकने के लिए आप अपना Aadhar Card लॉक कर सकते हैं ताकि कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर पाए। चलिए आपको पूरे प्रोसिजर के बारे में बताते हैं कि किस तरीके से आप अपना Aadhar Card लॉक कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले आप यह जान लें कि आधार लॉक करने का मतलब क्या है।

लॉक करके स्कैमर से इसे सुरक्षित रखा जा सकता है। इससे आपके बायोमेट्रिक समेत बाकी सारे डिटेल्स लॉक हो जाते हैं। यह कैसे करना है, चलिए बताते हैं। आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा। फिर आपको माय आधार टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधार सर्विस सेक्शन पर जाना होगा। यहां आपको आधार लॉक या अनलॉक का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

इसके बाद लॉक यूआईडी ऑप्शन पर आप जाएं। फिर Aadhar Card, पूरा नाम और पिन कोड एंटर करना होगा। इसके बाद आप सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करें। आपके रजिस्टर्ड नंबर पर जो ओटीपी आएगा, उसे एंटर कर सबमिट कर दें। बस अब आपका काम हो जाएगा और आपका Aadhar Card भी लॉक हो जाएगा। वहीं अगर आपका Aadhar Card वापस मिल जाता है तो परेशान न हो। आप अपने Aadhar Card को अनलॉक कर सकते हैं। 

--Advertisement--