दौलत की चाह इंसान को किसी भी स्तर तक ले जा सकती है। ऐसी ही एक घटना तमिलनाडु में घटी है जहां एक बच्चे ने अपने जैविक पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी। उनका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये मामला तमिलनाडु के पेरम्बूर जिले का है। आरोपी का नाम संतोष बताया जा रहा है। आरोपी का पिता कुलनथैवेलु से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। उस गुस्से में उसने कुलनथैवेलु पर हमला कर दिया और कुछ ही सेकंड में उसे पीटना शुरू कर दिया। सभी तरह की पिटाई सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पिटाई के बाद कुछ लोगों ने कुलनथैवेलु को पास के हॉस्पिटल में एडमिट कराया। मगर मिली जानकारी के मुताबिक 18 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी संतोष को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने संतोष पर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 324 के तहत मामला दर्ज किया है।
_653206406_100x75.png)
_1586048789_100x75.png)
_1384267156_100x75.png)
_1620194283_100x75.png)
_1337916653_100x75.png)