आज का पंचांग और राशिफल : जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन, पढ़ें अपना भविष्यफल

img
  • दिनांक- 22 फरवरी 2021
  • दिन – सोमवार
  • संवत्सर नाम – प्रमादी
  • युगाब्दः- 5122
  • विक्रम संवत- 2077
  • शक संवत -1942
  • अयन – उत्तरायण
  • गोल – दक्षिण
  • ऋतु – शिशिर
  • काल (राहु)- दक्षिण दिशा
  • मास – माघ
  • पक्ष – शुक्ल पक्ष
  • तिथि- दशमी
  • नक्षत्र – मृगशिरा
  • योग – प्रीति
  • करण- गर
  • दिशा शूल- पूर्व दिशा में

आज का व्रत व पर्व

गुप्त नवरात्र व्रत पारण व विजया दशमी

आनेवाला व्रत

भैमी एकादशी सर्वेषां मंगलवार
दिनमान:- 10 घंटा 52 मिनट
अर्धप्रहरा:- प्रातः 07:45 से 9:11 व अपराह्न 2:51 से 4:16 तक
पाक्षिक सूर्य:- शतभिषा नक्षत्र में

सांस्कृतिक कोश

बाजार में बेकार के पड़े हुए दाने को उञ्छ कहते हैं
राहु काल :- प्रातः 7:56 से 9:21 बजे तक

सुविचार

सद्गुणों की शुरुआत स्वयं से ही करनी होती है, जबतक खुद की उंगली पर कुमकुम नहीं लगेगा, तब तक दूसरे के ललाट पर तिलक कैसे लगा सकते हैं ।

22 फरवरी दिन सोमवार का राशिफल

rashifal
rashifal

 

मेष

मुख रोग से पीड़ि‍‍त हो सकते हैं। सिर में या आंखों में परेशानी हो सकती है। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार आपका सही चलेगा। मां काली की वंदना करें। काली मंदिर में कोई सफेद वस्‍तु का दान करें।

वृषभ

क्रोध पर नियंत्रण रखें। चोट न लगे। किसी परेशानी में न पड़ें। अच्‍छी स्थिति नहीं कही जाएगी। आपके लग्‍न में अंगार योग बन रहा है। बहुत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित हो सकता है। प्रेम और व्‍यवसाय सही चलेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन

नेत्र विकार या सिरदर्द की परेशानी हो सकती है। थोड़ा बचकर पार करें। सिर में चोट न लगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, व्‍यापार सही चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क

स्‍वास्‍थ्‍य पहले से सुधार में है लेकिन प्रेम, व्‍यापार में बहुत गड़बड़ हो गई है। बहुत बचकर पार करें। किसी नकारात्‍मक व्‍यक्ति से प्रेम या प्रेम का संचार न हो जाए। इसका ध्‍यान रखिएगा। व्‍यापार में कोई गलत व्‍यक्ति न घुस जाए। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह

आर्थिक स्थिति सुधरेगी। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। लाल वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या

सुधार की ओर जा रहे हैं लेकिन अपमान की स्थिति बनी हुई है। इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम भी करीब-करीब ठीक है। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला

चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। बहुत अच्‍छी स्थिति यह नहीं कही जाएगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम करीब-करीब ठीक रहेगा। व्‍यापार भी ठीक रहेगा। बजरंग बली के मंदिर में मसूर की दाल दान करना अच्‍छा रहेगा।

वृश्चिक

अच्‍छी स्थिति नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य में किसी तरह की परेशानी हो सकती है। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल दिख रही हैं। प्रेम भी मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक है। काली वस्‍तु का दान करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

धनु

जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में न उलझें। कोई लांक्षन लग सकता है। बजरंग बली की अराधना करें।

मकर

विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्‍ति होगी लेकिन क्रोध के वशीभूत कोई निर्णय आपने लिया तो परेशानी में पड़ जाएंगे। बच्‍चों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी ठीक चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ

घरेलू जीवन थोड़ा सा प्रभावित होगा। घर में तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और व्‍यापार ठीक चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करें।

मीन

आशातीत सफलता मिल सकती है। घोर पराक्रमी बने रहेंगे। यह पराक्रम आपको सफलता भी दिलाएगा लेकिन जिसके साथ मिलकर आप पराक्रम करेंगे उसकी नीयत पर ध्‍यान रखिएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चल रहा है। बजरंग बली की अराधना करें।

Related News