Today’s headlines: डायमंड लीग के फाइनल में उतरेंगे नीरज, पीएम कर्तव्य पथ का करेंगे उद्घाटन, पढ़ें मुख्य खबरें

img

Today’s headlines: ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा आज जब प्रतिष्ठित डायमंड लीग के फाइनल उतरेंगे तो उनका लक्ष्य एक और इतिहास बनाना होगा। विजय चौक और इंडिया गेट जिस सड़क से जुड़ते हैं, बुधवार को वह इतिहास बन गई। करीब 3.20 किमी लंबा राजपथ नए रंग-रूप में अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सात बजे इसका उद्घाटन करेंगे। वहीं, ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा आज जब प्रतिष्ठित डायमंड लीग के फाइनल उतरेंगे तो उनका लक्ष्य एक और इतिहास बनाना होगा। साथ ही टेक कंपनी Apple ने इस साल के अपने सबसे बड़े इवेंट में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस इवेंट को एपल ने ‘Far Out’ नाम दिया था जिसे लेकर उम्मीद की जा रही थी कि नए आईफोन के साथ टेलीफोटो या जूम लेंस मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

Apple Event iPhone 14: कार हादसे में खुद आपात नंबरों पर कॉल करेगा आईफोन 14

कार हादसे में आईफोन 14 खुद हालात को भांपकर आपात नंबरों पर फोन करना शुरू कर देगा। किसी दूर-दराज इलाके में बिना टेलीकॉम नेटवर्क या वाई-फाई के आपात हालात में फंसने पर भी नया आईफोन उपग्रह के जरिये इमरजेंसी कंट्रोल रूम से संपर्क करवा देगा। विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनी एपल के सीईओ टिम कुक ने ऐसे ही कई फीचर्स के साथ नए फोन, वॉच और अन्य तकनीकें बुधवार रात एपल इवेंट में जारी कीं।(Today’s headlines)

पीएम मोदी आज शाम कर्तव्य पथ का करेंगे उद्घाटन

विजय चौक और इंडिया गेट जिस सड़क से जुड़ते हैं, बुधवार को वह इतिहास बन गई। करीब 3.20 किमी लंबा राजपथ नए रंग-रूप में अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम सात बजे इसका उद्घाटन करेंगे। अपने नए रूप में कर्तव्य पथ के आस-पास लाल ग्रेनाइट से करीब 15.5 किमी का वॉकवे बना है। बगल में करीब 19 एकड़ में नहर भी है। इस पर 16 पुल बनाए गए हैं।

एक और इतिहास बनाने आज डायमंड लीग के फाइनल में उतरेंगे नीरज चोपड़ा

ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा आज जब प्रतिष्ठित डायमंड लीग के फाइनल उतरेंगे तो उनका लक्ष्य एक और इतिहास बनाना होगा। नीरज ओलंपिक स्वर्ण और विश्व चैंपियनशिप का रजत जीतने वाले पहले भारतीय हैं। लुसान में हुई डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले भी नीरज पहले भारतीय एथलीट बने थे। अब वह डायमंड लीग फाइनल का खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं

नीट यूजी में राजस्थान की तनिष्का अव्वल

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने स्नातक स्तरीय राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2022 का परिणाम बुधवार, सात सितंबर को आधिकारिक वेबसाइट – neet.nta.nic.in पर घोषित किया है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि नीट यूजी 2022 परिणाम के साथ, एनटीए ने अंतिम उत्तर कुंजी, एनटीए नीट कट ऑफ और एनटीए नीट मेरिट कम ऑल इंडिया रैंक लिस्ट भी जारी कर दी है। अंडर ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट परीक्षा 17 जुलाई, 2022 को आयोजित की गई थी।(Today’s headlines)

11वीं के नॉन प्लॉन दाखिले का तीसरा चरण आज से शुरू

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ग्यारहवीं के नॉन प्लॉन दाखिले के लिए तीसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा है। दाखिले के लिए पंजीकरण का दूसरा चरण 25 अगस्त को समाप्त होने के बाद अब पंजीकरण का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। दाखिले के लिए इच्छुक छात्र 13 तक पंजीकरण कर सकते हैं।(Today’s headlines)

सोशल मीडिया पर पंजाब के डीएवी पब्लिक स्कूल में फायरिंग की धमकी से दहशत

पंजाब के अमृतसर में शहर की पॉश कालोनी लारेंस रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में 8 सितंबर को फायरिंग करने को लेकर मैसेज वायरल होने के बाद शहर में दहशत फैल गई। इसकी जानकारी मिलने पर देर रात इस पूरे इलाके को छावनी में तबदील कर दिया। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं और इलाके से निकलने वाले हर वाहन की अच्छी तरह से तलाशी ली जा रही है।

कैसे देंगे 10 लाख नौकरी, पीएम ने खींचा खाका

लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार बेरोजगारी के मुद्दे को कमजोर करना चाहती है। बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में खाली दस लाख पदों को अगले साल के अंत तक भरने की कार्ययोजना तैयार की गई। पीएम ने खाली पद भरने के लिए पदोन्नति, बैकलॉग सहित सभी विकल्पों के इस्तेमाल के निर्देश दिए।(Today’s headlines)

दुनियाभर में आतंकियों के शिकार बने लोगों को श्रद्धांजलि आज और कल

26/11 के मुंबई हमले समेत दुनियाभर में आतंकियों का निशाना बने लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए संयुक्त राष्ट्र की पहली वैश्विक कांग्रेस आठ और नौ सितंबर को होगी। न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने यह कांग्रेस बुलाई है।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा- लक्ष्य हासिल करने तक यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा है कि मॉस्को अपने लक्ष्यों को हासिल करने तक यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई जारी रखेगा। उन्होंने प्रतिबंधों के जरिये रूस को अलग-थलग करने संबंधी पश्चिमी देशों के प्रयासों का भी उपहास किया।

यह भी पढ़ें-Aaj ka Rashifal, 8 September : कुंभ समेत इन राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार,अपने लक्ष्यों पर करें विचार

BSF ने पकड़ी 38 करोड़ की हेरोइन और कारतूसों का जखीरा, अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए तस्कर

Share Market: 3 छोटे शेयरों का बड़ा कमाल, जल्दी ही निवेशक मालामाल

shahjahanpur news : घर में बैठे नाबालिग बच्चे को लगी गोली, मुकदमा दर्ज

Related News