यूपी में दर्दनाक हादसा : श्रद्धालुओं से भरी वैन हुई हादसे का शिकार, 6 की मौत, CM योगी दुखी

img
बहराइच। गोंडा- बहराइच मार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास श्रद्धालुओं से भरी वैन को अज्ञात वाहन की ठोकर से अनियंत्रित होकर पलट जाने से छह श्रद्धालुओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोगो को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। जिनमें 3 की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
accident
जियारत से लौट रहे श्रद्धालुओं के मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पयागपुर थाना क्षेत्र के शिवदहा मोड़ के पास सोमवार की भोर जायरीनों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। वैन में सवार छह श्रद्धालु की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल है।
 पयागपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि अम्बेडकरनगर के किछौछा में श्रद्धालु जियारत करने गए थे। वहां से जियारत करके लखीमपुर लौट रहे थे। शिवदहा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिसमें 6 लोगों की मौत हुई है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच पहुंचाया गया है।

बहराइच की घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने जताया गहरा दुख

बहराइच में सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।

वैन में ये लोग सवार थे

चांद खां (51 वर्षीय), सलमा बेगम (50 वर्षीय), निशा तबस्सुम (20), इफ्तिखार अहमद (45), शरीफ परवाज (15), शकील (8), साइना (17), सूफिया परवीन (4), नूरजहां (40), अज्ञात महिला (50), सोहन (50), सलीम (60), गुलनाज (60), नौसीन (10), तरन्नुम (17) व ड्राइवर छोटा बरसोला सहित 16 लोग सवार थे।

चालक विनोद तिकोना, चांद, स्कूल, सोहन लाल, पत्नी सोहन, सकील पुत्र इफ्तिखार व सलीम समेत 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि बाकि 10 लोग घायल हो गए।

Related News