दर्दनाक हादसा: कमर्शियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 27 लोगों के मरने की आशंका

img

जापान। जापान के शहर ओसाका में 17 दिसंबर यानी आज एक मेंटल हेल्थ क्लीनिक के कमर्शियल बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। इस घटना में 27 लोगों की जान जाने आशंका है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 70 गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी और आग कर काबू पाया गया। घटना की जानकारी देते हुए ओसाका पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया है कि अधिकारी आग के कारणों की जांच कर रहे हैं। वहीं कुछ मीडिया हाउसेस का कहना है कि एक व्यक्ति ने आग लगाने के लिए कथित तौर पर लिक्विड फैलाया था।

Fire

एक रिपोर्ट के मुताबिक दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि आग स्थानीय समयानुसार सुबह 10:18 बजे लगी थी और देखते ही देखते इसने भयंकर रूप ले लिया। अधिकारी का कहना है कि दोपहर तक मौके पर फायर ब्रिगेड की 70 गाड़ियां पहुंच चुकी थी और आधे घंटे में ही आग पर काबू प् लिया गया था।

अधिकारी ने बताया है कि आग पश्चिमी जापान के किताशिन्ची रेलवे स्टेशन के पास एक व्यस्त कारोबारी इलाके में लगी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आग बिल्डिंग में चौथी मंजिल पर लगी थी जिससे वहां काफी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि आग में घायल हुए 28 लोगों में से 27 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि ओसाका जापान का प्रमुख इकॉनोमिक हब है।

Related News