यूपी के फिरोजाबाद में एक खतरनाक हादसे ने सभी को हैरान कर दिया है। थाना जसराना क्षेत्र के पाढ़म स्थित एक मकान में बीती रात्रि लगी भीषण आग में एक ही परिवार के 6 लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि तीन लोगों को बचा लिया गया है। सीएम ने मृतकों के घरवालों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है।
जिले के कस्बा पाढ़म में रमन प्रकाश राजपूत का तीन मंजिला घर है। जिसमें वे राजपूत इलेक्ट्रिकल्स, राजपूत ज्वेलर्स तथा राजपूत फर्नीचर के नाम से अपने बेटों मनोज और नितिन के साथ बिजनेस करते हैं। बताया जाता है कि बीती रात्रि अचानक शॉर्ट सर्किट से उनके मकान में आग लग गई। आग लगने के वक्त सभी परिजन घर के भीतर थे। जिनमें रमन के बड़े बेटे मनोज, उनकी वाइफ व उनके 3 बच्चे, वहीं छोटे बेटे नितिन की वाइफ और उनकी 6 माह की बच्ची थी।
आग लगने के उपरांत घर से सिर्फ रमन प्रकाश और उनके छोटे बेटे नितिन ही बाहर निकल सके। जबकि अन्य सभी लोग आग में ही फंसे रह गए। आग लगने से कस्बे में हाहाकार मच गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर नियंत्रण पाने के प्रयास शुरू हो गए। जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी रवि रंजन, पुलिस अधीक्षक, एसपी देहात रणविजय सिंह, उप जिलाधिकारी, सीओ अनिवेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिए। लगभग ढाई घंटे रेस्क्यू चला।
डीएम रवि रंजन ने बताया कि कस्बा पाढ़म में एक इमारत में आग लगने की घटना हुई। जिसमें एक ही परिवार के 9 लोग फंसे हुए थे। जिनमें से 3 लोगों को बचा लिया गया परन्तु 6 लोगों की झुलसने से मृत्यु हो गई। मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल हैं।
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी
Natwarlal Ias Officer मणि प्रसाद मिश्रा ने सचिव बनने के लिये जन्मतिथि में की हेरा-फेरी!
खबर का असर: नियुक्तियों में फर्जीवाड़े का महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने लिया संज्ञान, जांच रिपोर्ट तलब
पिता के नक्शे कदम पर चल बेटा भी बन बैठा शिक्षा माफिया तो चली नियुक्तियों में फर्जीवाड़े की रेल
शासन के फर्जी आदेश पर UPSIDC में नौकरी हासिल करने वाले इस भ्रष्ट मैनेजर पर कब होगी कार्रवाई!
--Advertisement--