बड़ी खबर- TRAI का बड़ा कदम- जल्द बदल जाएंगे आप सबके मोबाइल नंबर! जानें वजह

img

टेक डेस्क. टेलीकॉम इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है, TRAI देश में मोबाइल फोन नंबरिंग स्कीम को बदलने पर विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक ने शुक्रवार को देश में 11 डिजिट के मोबाइल नंबर को इस्तेमाल करने का प्रस्ताव जारी किया है। ट्राई का मानना है कि 10 डिजिट वाले मोबाइल नंबर को 11 डिजिट वाले मोबाइल नंबर से बदलने पर देश में ज्यादा नंबर उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

इसके अलावा TRAI ने फिक्स्ड लाइन से कॉल करते समय मोबाइल नंबर के आगे ‘0’ लगाने की भी बात कही है। फिलहाल फिक्स्ड लाइन कनेक्शन से इंटर-सर्विस एरिया मोबाइल कॉल्स करने के लिए पहले ‘0’ लगाना पड़ता है। जबकि मोबाइल से लैंडलाइन पर बिना ‘0’ लगाए भी कॉलिंग की जा सकती है।

यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर तनाव के बीच हिंदुस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में चीन!

इसके अलावा देश में कम लैंडलाइन ब्रॉडबैंड को लेकर टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI और दूरसंचार विभाग में ठन गई है। सीएनबीसी- आवाज़ को सूत्रों से खबर मिल रही है कि TRAI ने देश में कम ब्रॉडबैंड के लिए दूरसंचार विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उसके रवैये के खिलाफ PMO को चिट्टी लिखी है। इसमें ये कहा गया है कि ब्रॉडबैंड की संख्या बढ़ाने की सिफारिश की दूरसंचार विभाग अनदेखी कर रही है।

कम लैंडलाइन ब्रॉडबैंड को लेकर ट्राई दूरसंचार विभाग से नाराज है जिसके चलते DoT, TRAI की सिफारिशें मंजूर नहीं कर रहा है। बता दें कि TRAI ने 2017 में ब्रॉडबैंड बढ़ाने की सिफारिश की थी लेकिन पिछले 4 साल से TRAI की सभी सिफारिशें अटकी है।

Related News