Train Cancelled: रेलवे ने इस रूट पर 8 ट्रेनों को किया रद्द, कुछ ट्रेनें होंगी लेट

img

ग्वालियर, 24 मार्च:  रायरू और बिरला नगर स्टेशन के बीच तीसरी लाइन का काम चल रहा है। नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते शुक्रवार 25 मार्च को वीरांगना लक्ष्मीबाई से आगरा कैंट, आगरा कैंट से वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर-इटावा, ग्वालियर-भिंड के बीच 8 ट्रेनें रद्द(Train Cancelled) रहेंगी.

Train Cancelled

वहीँ बता दें कि  ताज एक्सप्रेस, आगरा कैंट से वीरांगना लक्ष्मीबाई के बीच और खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी, आगरा से खजुराहो के बीच शुक्रवार को रद्द रहेगी, जबकि उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी गुरुवार को आगरा कैंट से खजुराहो के मध्य रद्द (Train Cancelled) रहेगी। वहीं कुछ ट्रेनों को 25 मार्च को रेग्यूलेट किया गया है।

Train Cancelled on 25th March

ट्रेन नंबर
11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा कैंट
11808 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई
01887 ग्वालियर-इटावा
01888 इटावा-ग्वालियर
01889 ग्वालियर-भिंड
01890 भिंड-ग्वालियर
11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई आगरा कैंट
11902 आगरा कैंट- वीरांगना लक्ष्मीबाई ट्रेनें रहेंगी रद्द रहेंगी।

वहीं कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस, कन्याकुमारी-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज-फिरोजपुर कैंट- पंजाब मेल, मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस, दिल्ली एस रोहिल्ला-छिंदवाड़ा एक्सप्रेस, जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस। ट्रेनें कल यानी 25 मार्च को देरी से आएंगी। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के देर से चलने की संभावना है.

Cancelled Train List: इस रुट पर रद्द हुईं कई ट्रेनें, जानें वजह

Indian Railway: 1 फरवरी को रद्द की गई 380 ट्रेनें, इन राज्यों में जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट

Related News