Train Cancelled: रेलवे ने इन रूट्स पर कैंसिल की कई ट्रेनें, जानें वजह, यहां देखें पूरी लिस्ट

img

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग ट्रेनों से सफर करते हैं। इसके साथ ही रेलवे बड़ी संख्या में माल ढुलाई करके कई सामानों को भी इधर से उधर पहुंचाता है। रेलवे प्रति दिन हजारों की संख्या में ट्रेनों का संचालन करता है। ऐसे में अगर किसी दिन कोई ट्रेन कैंसिल हो जाती है तो तो यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ जाती है।

Train Cancelled - Indian Railways

भारत में इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में इस राज्यों में बिजली की मांग में भी इजाफा हुआ है। वहीं देश के कई इलाकों को बिजली की भारी किल्लत का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में रेलवे (Indian Railways) आजकल देश के कोयला उत्पादन करने वाले राज्यों से कोयला लेकर उन राज्यों में पहुंचा रहा है जहां बिजली की बहुत अधिक मांग है।

कोयला की सही आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को पिछले कुछ दिनों से रद्द किया है। उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों के लिए उत्तर रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली 8 रेलगाड़ियों (Indian Railways) को कैंसिल कर दिया गया है।

ट्वीट कर यात्रियों को दी जानकारी

इस मामले पर जानकारी देते हुए डीआरएम (Indian Railways) मुरादाबाद ने ट्व्टर हैंडल पर बताया है कि देश में भीषण गर्मी पड़ने की वजह से उत्पन्न हुए बिजली संकट को दूर करने के लिए रेलवे युद्ध स्तर पर काम कर रहा है और देश के अलग-अलग राज्यों में कोयला सप्लाई कर रहा है। ऐसे में इन 8 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।

रेलवे (Indian Railways) ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल

1- ट्रेन नंबर 05332 मुरादाबाद-काठगोदाम ट्रेन को 24 मई से लेकर 2 जून तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
2- ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ मेरठ सिटी ट्रेन को 24 मई से लेकर 2 जून तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है।
3- ट्रेन नंबर 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ ट्रेन 25 मई से लेकर 3 जून तक कैंसिल कर दिया गया है.
4- ट्रेन नंबर 05331 काठगोदाम-मुरादाबाद ट्रेन को 24 मई से लेकर 2 जून तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है।
5- ट्रेन नंबर 14308 बरेली-प्रयागराज ट्रेन 24 मई से लेकर 2 जून तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है।
6- ट्रेन नंबर 04379 रोजा-बरेली ट्रेन 25 मई से लेकर 3 जून तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है।
7- ट्रेन नंबर 04380 बरेली-रोजा ट्रेन 24 मई से लेकर 2 जून तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है।
8- ट्रेन नंबर 14307 प्रयागराज-बरेली 24 मई से लेकर 2 जून तक के लिए कैंसिल कर दिया गया है। (Indian Railways)

Virabhadrasana benefits in hindi: जाने वीरभद्रासन करने के चमत्कारी लाभ

Related News