ट्रेन में बिना टिकट पकड़ी गई थी महिला, पकड़े जाने पर कहा कुछ ऐसा कि सुनकर आ गए आँसू

img

नई दिल्ली ।। आप सब लोग ये अच्छी तरह से जानते ही है कि रेल में बिना टिकट के सफर करना कानूनी अपराध है और इसके लिए सरकार ने 1989 के तहत 6 महीने की सजा भी दी है और जुर्माना भी लागू किया है कुछ लोग ऐसे भी है जो बिना टिकट लिए ही रेल में सफर करते है और जब पकड़े जाते है तो उन जुर्माना भी लगाया जाता है।

आज हम एक ऐसी ही घटना के बारे में आपको बताने जा रहे है जहां एक महिला बिना टिकट के रेल पर सफर कर रही थी और जब पकड़ी गई तो उसने जो बोला कि सुनकर आँसू आ गए तो चलिए जानते है इस पूरी घटना की सच्चाई।

पढ़िए- बड़ी खुशखबरी- घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में आयी भारी गिरावट, नई कीमत जानकर खुश हो जाएंगे आप

असल में बात यह है कि आप सब यह बात अच्छी तरह से जानते है कि रेलवे के अधिकारियों की छवि अच्छी नही मानी जाती है फिर भी दोस्तों सब एक जैसे नही होते है सब अधिकारियों की अपनी एक अलग छवि होती है और अपना एक अलग तरीका होता है कार्य को करने का जब रेलवे में टिकट के जांच के समय एक महिला बिना टिकट के पकड़ी गई।

तो महिला ने अफसर से एक ऐसी बात बोल दी कि अफसर के आंख में आँसू आ गए और वो टिकट जांचना भूल गए। बात यह है कि पश्चिम रेलवे जब टिकट की जांच कर रहे थे तब उन्हें एक महिला बिना टिकट के सफर करती हुई मिली और जब अफसर ने उस महिला से टिकट मांगा तो वह महिला बहुत जोर से रोने लगी।

पढ़िए- करोड़पति लड़की को हुआ 10वीं फेल से प्यार, फिर 9 बार कराया गर्भपात

तो अफसर ने महिला से कहा कि रोने से काम नही चलेगा आप का टिकट कहां है फिर उस महिला ने रोते हुए उस रेलवे अफसर से कुछ बोली तो उस अफसर के आंखों में आँसू आ गए फिर उस अफसर ने अपने DRM साहब को बुलवाया।

तब वहां पर DRM साहब पहुँचे और महिला से पूछताछ करने लगे तो महिला ने जवाब दिया कि सफर के दौरान मेरा सारा सामान चोरी हो गया 3 दिनों से कुछ नही खाया और ना मेरे बच्चों ने खाया तो भला टिकट कहां से लू जब खाने के पैसे भी नही है तो टिकट कैसे ले लू इतना सुनते है।

DRM साहब की आँखे भर आयी और उन्होंने तुरंत कहा कि इस महिला के बच्चों को और इसे तुरन्त भर पेट भोजन दिया जाए और सही सलामत इनके वहां तक रेल द्वारा पहुँचाया जाए इस बात को सुनकर सबकी आंखे भर आयी और लोगों ने खूब तारीफ की इस बड़े अफसर की।

फोटो- फाइल

Related News