परिषदीय विद्यालयों में शारदा ‘स्कूल हर दिन आएं’ के तहत हुआ प्रशिक्षण

img

महराजगंज। शासन ने पंजीकृत बच्चों को नियमित पढाई कराने के लिए व शिक्षा को मजबूत करने के लिए मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । जिमसे उन बच्चों को चिन्हित किया जाएगा जो किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं आते है या लगातार अनुपस्थित रहते है। उनके लिए शारदा ‘स्कूल हर दिन आएं’ का शुभारंभ किया गया।

Maharajganj News

तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 5 से 7 अप्रैल 2021 को राज्य शैक्षिक संस्थान, प्रयागराज मे आयोजित किया गया जिसमे महराजगंज जनपद से उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवा (कम्पोजिट), पनियरा से शिक्षक वरेश कुमार व प्राथमिक विद्यालय मटकोपा से शीतल मिश्रा ने भाग किया।

7 से 14 वर्ष के बच्चों को मुख्य धारा मे जोड़ने तथा कक्षा व आयु संगत तैयारी हेतु प्रशिक्षण के बाद प्राचार्य राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज डॉ आशुतोष दुबे, प्रवक्ता डॉ नीतू शर्मा, डॉ जनार्दन सिंह, प्रज्ञा सिंह, सरिता दुबे, मनोज सिंह ने शीतल मिश्रा व वरेश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

शिक्षक वरेश कुमार के पोस्टर हाथ धुलाई को सराहा

राज्य शिक्षा संस्थान की प्रवक्ता डॉ नीतू शर्मा व प्रज्ञा सिंह ने शिक्षक वरेश कुमार के पोस्टर हाथ धुलाई को इस कोरोना काल के जागरूकता के लिए बहुत ही उपयोगी बताया व उसे राज्य संस्थान मे जगह देने की बात की। -अमित श्रीवास्तव

Related News