UP में हुए 3 IPS अफसरों के तबादले, हटाए गए बुलंदशहर के SSP

img

उत्तर प्रदेश ।। बुलंदशहर हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री का रवैया खासा सख्त है। वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पहले ही दे चुके हैं। इसी कड़ी में शनिवार को योगी सरकार ने तीन IPS अफसरों के तबादले कर दिए।

बुलंदशहर हिंसा के मामले में यूपी सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी केबी सिंह को हटा दिया है। उनकी जगह प्रभाकर चौधरी को नया एसएसपी बनाया गया हैं। वहीं सीतापुर में महिला को जिंदा जलाने के मामले में सीतापुर के एसपी पर गाज गिरी है। अब एलआर कुमार को सीतापुर का चार्ज दिया गया है।

पढ़िए- बुलंदशहर हिंसा में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, इस पुलिस अफसर पर गिरी गाज

इससे पहले बुलंदशहर बवाल मामले में डीजीपी ओपी सिंह ने एडीजी इंटेलीजेंस एसबी शिरोडकर की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को ही सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी थी। इस मामले में लापरवाही बरतने पर स्याना के सीओ सत्य प्रकाश शर्मा और चौकी इंचार्ज चिंगरावठी सुरेश कुमार को हटा दिया था। 3 दिसंबर को भड़की हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के आरोपी फौजी को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि बुलंदशहर के स्याना स्थित चिंगरावटी में गोकशी के शक को लेकर भीड़ की हिंसा में थाना कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और सुमित नामक एक अन्य युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में 27 नामजद लोगों तथा 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

फोटो- फाइल

Related News