हिंदुस्तान के इस राज्य में अभी तक नहीं पहुंचा CORONA का संक्रमण, जानकर हो जाएंगे हैरान

img

नई दिल्ली॥ आज के वक्त में सारे जहान में जहां CORONA__VIRUS के संकट का सामना कर रही हैं। तो वहीं भारत में एक ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना वायरस अभी तक पहुंच नहीं पाया हैं। ये राज्य नॉर्थ-ईस्ट का सिक्किम है जहां CORONA__VIRUS पहुंच ही नहीं सका बल्कि से बहुत दूर है। यहां पर अब तक कोरोना का एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है।

इस पहाड़ी राज्य में प्रशासन और आम लोगों की जागरूकता ने लोगों को एक तरह के सुरक्षा कवच से ढक रखा है। राज्य के लोग शुरुआत से ही पूरी तरह अनुशासित रहे। सिक्किम के लोगों ने CORONA__VIRUS से सम्बंधित सभी दिशानिर्देशों का जिम्मेदारी से पालन किया।

बहुत ज्यादा हानि के बावजूद जब 14 मार्च को होटल खाली कराने के निर्देश मिले तो लोगों ने दो दिन में सारे होटल खाली करा दिए। इतना ही नहीं स्थानीय लोग घर के अंदर भी सामाजिक दूरी का पूरी तरह पालन करते हैं और अलग-अलग सोते हैं। क्किम के सभी प्रवेश केन्द्रों पर 27 जनवरी से स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई थी।

पढि़ए-मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों पर अटैक बर्दाश्‍त नहीं, होगी इतने साल की जेल

Related News