दर्दनाक हादसा: बारात लेकर लौट रही मिनी बस खाई में गिरी, तीन की मौत, 18 घायल

img

गाजियाबाद/रामनगर। दुल्हन को लेकर गाजियाबाद लौट रही बरातियों से भरी एक मिनी बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों कोई मौत हो गई जबकि 18 लोग जख्मी हो गए। घटना पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा ब्लॉक में रामनगर रोड पर शंकरपुर के निकट घटी। हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आ जाना बताया जा रहा है। मरने वालों में दूल्हे की बुआ, चचेरा भाई और दुल्हन की ताई शामिल हैं।

ACCIDENT

घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद नंदग्राम निवासी आनंद वल्लभ शर्मा के पुत्र संजय शर्मा की बरात पौड़ी गढ़वाल के अदालीखाल (धूमाकोट) के नलाई गांव निवासी देवेंद्र मैंदोलिया के घर गई थी। शुक्रवार को जब बारात दुल्हन को लेकर लौट रही तभी उनकी मिनी बस पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा ब्लॉक के अंतर्गत मरचूला रामनगर रोड पर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। एक्सीडेंट में दूल्हे की बुआ 65 वर्षीय सोहदरा देवी पत्नी वासनानंद भारद्वाज निवासी लाजपतनगर साहिबाबाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अस्पताल ले जाते दुल्हन की ताई 50 वर्षीय सरिता पत्नी रमेश चंद्र निवासी लाजपतनगर साहिबाबाद और दूल्हे के चचेरे भाई 28 वर्षीय राकेश शर्मा पुत्र किशोर चंद्र निवासी नंदग्राम गाजियाबाद ने दम तोड़ दिया।

दुल्हन के भाई घायल अंशुल मैंदोलिया ने घटना के बारे में बताया कि वे सब बहन को पहुंचाने गाजियाबाद जा रहे थे। वह बस चालक के ही पास बैठा था। बस ड्राइवर अशोक बार बार चालक झपकी ले रहा था। इस दौरान बस खाई में गिर गई।

Related News