समंदर के 14 फीट भीतर से निकला ‘खजाना’, मिला 6 करोड़ का सोना

img

नई दिल्ली॥ तमिलनाडु राज्य के मन्नार खाड़ी में गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाकर 14 किलो से भी अधिक का गोल्ड बरामद किया है। यह शायद पहला ऐसा मामला है जहां समुद्र के गहरे पानी के अंदर से तस्करी का गोल्ड बरामद किया गया। इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) और रेवन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के संयुक्त टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया।

यहां मन्नार खाड़ी में 14 किलो से ज्यादा वजन वाले सोने के बिस्किट एक कपड़े में लिपटे मिले। इनके दाम 6 करोड़ आंकी जा रही है। दो घंटे तक चले इस अभियान में समुद्र तल से 14.5 से 16.5 फीट भीतर सोने के बिस्किट मिले।

अफसर के मुताबिक, उन्होंने खुफिया सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर मंगलवार को समुद्र के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, श्रीलंका से तस्करी किया हुआ तमिलनाडु के रामनाथपुरम सोना लाया जा रहा था। दोपहर लगभग ढाई बजे को दो लोगों को अनरजिस्टर्ड नाव से अरेस्ट किया गया।

ऑपरेशन में शामिल एक अफसर ने बताया कि हमें शक है कि उन्होंने हमें देखकर समुद्र में कुछ फेंका था क्योंकि नाव में कोई मछली नहीं थी। जाल भी सूखा हुआ था और पैक किया हुआ रखा हुआ था। फिशिंग के भी कोई संकेत नहीं मिल रहे थे।

पढि़एःममता बनर्जी ने कोरोना वायरस को लेकर मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- दंगे से…

 

Related News