Trending Video: दोनों हाथ नहीं है फिर भी लगाता है चाउमीन का ठेला, जज्बा देख Social Media Users कर रहे सलाम

img

काम करने को लेकर लोगों में अलग-अलग मानसिकता देखने को मिलती है। कई बार लोग बिना किसी वजह के भी काम नहीं करना चाहते हैं तो कई लोग शारीरिक और मानसिक कमजोरी की वजह से काम करने से बचते हैं। वहीं ऐसे लोगों के लिए आज कल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो उन्हें प्रेरणा दे रहा है कि अगर जज्बा हो तो कुछ भी असंभव नहीं है।

Trending Video

इस वीडियो में एक दिव्यांग शख्स काम करता हुआ नज़र आ रहा है। ये शख्स सौ फीसदी दिव्यांग होने के बावजूद अपने जीवनयापन के लिए ठेले पर नूडल्स बनाकर बेंच रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स शख्स के इस जज्बे को सलाम कर रहे हैं और उसकी दिल से तारीफ कर रहे हैं।

ट्विटर पर शेयर इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स के एक हाथ पूरा नहीं है और दूसरे हाथ की हथेली भी नहीं है फिर भी वह बड़ी लगन से काम कर रहा है। इस शख्स अपनी शारीरिक कमजोरी को खुद पर हावी नहीं होने दिया और रोजी रोटी के लिए नूडल्स का ठेला लगा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है ये अपना हर काम खुद कर रहा है।

ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। लोग इस दिव्यांग शख्स के काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उसके ज्जबे को सलाम कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 1.5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। हालांकि वीडियो में दिखने वाला शख्स कौन है और कहाँ का है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

Related News