भाजपा पर आई मुसीबत, इस इम्तिहान में हुए फेल तो कमजोर हो जाएगी सरकार

img

नई दिल्ली॥ भारत के लोकतान्त्रिक व्यवस्था के अंतर्गत चुनाव दर चुनाव मौसम बना ही रहता है। अब एक बार फिर राज्यसभा की खाली हो रही सीटों के लिए अप्रैल में इलेक्शन होने जा रहे है। साल 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी के लिए इस बार राज्यसभा की सीटों को बढ़ाने और बचाने की दोहरी चुनौती होगी। क्योंकि बीते 2-3 सालों में भारतीय जनता पार्टी को कई राज्यों में सत्ता गंवाने और दिल्ली जैसे राज्य में सत्ता हासिल न कर पाने का बड़ा नुकसान हुआ है जिसका प्रभाव इस राज्य सभा के इलेक्शन पर पडने की पूरी सम्भावना है।

भारतीय जनता पार्टी के 15 राज्य सभा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इन राज्यसभा सांसदों में कई बडे नेता भी शामिल हैं। इनमें पूर्व मंत्री विजय गोयल, प्रभात झा और सीपी ठाकुर आदि शामिल हैं। इनमें कुछ को तो दोबारा मौका मिल सकता है तो कुछ का पत्ता साफ हो सकता है। पार्टी नए लोगों को मौका देना चाहती है। पार्टी ऐसे लोगों को मौका देगी जो सन्गठन में कई सालों से बखूबी काम कर रहे हैं।

जहां तक भारतीय जनता पार्टी को नुकसान का सवाल है तो 2014 के बाद वह छत्तीसगढ राजस्थान मध्यप्रदेश में सत्ता गंवाने के साथ ही विधायकों की संख्या का भी नुकसान उठा चुकी है। हांलाकि उसे हरियाणा, आसाम, महाराष्ट्र और हिमाचल में लाभ मिल सकता है। बिहार में उसकी स्थिति अभी साफ नहीं है क्योंकि वहां पर भाजपा की जनता दल यू के साथ साझा सरकार है। बिहार में भारतीय जनता पार्टी को सहयोगी दल का कितना सहयोग मिलेगा अभी इसका फैसला होना बाकी है। बिहार में पांच सीटे रिक्त हो रही हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी की दो व जद यू की तीन सीटे हैं।

पढ़िए-चोरी-छिपे पाकिस्तान पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा, मचा बवाल, आग की तरह फैल रहा ये वीडियो

अब देखना है कि अप्रैल में होने वाले राज्य सभा की इन रिक्त सीटों पर भारतीय जनता पार्टी अपने पुराने चेहरों पर ही दांव लगाती है अथवा कुछ नए लोगों को मौका देती है। साथ अभी इस बात का भी इन्तजार करना होगा कि सीटों बन्टवारे को लेकर बिहार राज्य में क्या स्थिति पैदा होती है।

Related News