अतिक्रमण हटाने गए अफसरों से तकरार महंगी पड़ी BJP नेता को!

img

रायगढ़॥ संजय कांप्लेक्स अतिक्रमण हटाते समय भारतीय जनता पार्टी के नेता मंजुल दीक्षित का SDM और निगम कमिश्नर से हुआ तकरार उन्हें भारी पड़ गया पहले तो SDM ने मंजुल दीक्षित और तीन अन्य लोगों को हिरासत में लेने का हुक्म दिया और उन्हें सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के लिए दिन भर थाने पर बिठाया रखा और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।

लेकिन प्रशासन को जब इस बात का पता चला कि इससे पहले भी उनका तकरार अन्य अफसरों के साथ भी हुआ है और वे अतिक्रमणकारियों को बचाने के लिए प्रशासन से उलझे हुए थे तो फिर नायब तहसीलदार रुचिका अग्रवाल की शिकायत पर मंजुल दीक्षित, रवि कछवाहा, चंद्रपाल दिलेश एवं मनीष टंडन एवं अन्य पर आईपीसी की धारा 186, 147, 353, 332, 294, के अंतर्गत सिटी कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया है।

मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि इससे पूर्व भी एक SDM तीर्थराज अग्रवाल को उन्हीं के कार्यालय में गाली गलौज करने के जुर्म में उन पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई थी और उन्हें जेल भी जाना पड़ा था फिर किसी तरह न्यायालय द्वारा जमानत पर बाहर आए थे।

पढ़िए-दिल्ली में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी को मिला सबसे बड़ा तोहफा, केवल 3 दिन में मिली अब तक की सबसे बड़ी खुशी

Related News