माइग्रेन की समस्या से हैं परेशान तो खाएं ये दवा, आपको तुरंत मिलेगा आराम

img

हेल्थ डेस्क. आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलते खान पान और बढ़ते तनाव की वजह से हर 7 लोगों में से एक लोग माइग्रेन की समस्या से परेशान हैं। वहीं वैज्ञानिकों ने माइग्रेन से पीड़ित 4 हजार लोगों पर एक शोध कर इसकी दवा ढूंढ निकाली है।

सामान्य जैसा दर्द होने पर तुरंत राहत देने वाली Aspirin जैसी दवा माइग्रेन के इलाज में कारगर साबित हो सकती है। वैज्ञानिकों ने इस बारे में 4,000 से ज्यादा मरीजों पर 13 क्लीनिकल ट्रायल किए। उन्‍होंने अपने परीक्षणों में पाया कि Aspirin का इस्तेमाल माइग्रेन के इलाज में किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- pics: ये है दुनिया की पहली उड़ने वाली कार, Speed जानकर आपके होश उड़ जाएंगे !

शोध के मुताबिक, माइग्रेन दुनिया की तीसरी सबसे आम बीमारी है। हर सात में से एक व्यक्ति इसका शिकार है। डायबिटीज, मिर्गी और अस्थमा से ज्यादा लोग माइग्रेन से पीड़ित हैं। इस बीमारी में सिर का आधा हिस्सा दर्द करता है। पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण माइग्रेन के ज्यादातर मरीजों को इलाज नहीं मिल पाता है।

शोध में पाया गया Aspirin की 900 से 1,300 मिलीग्राम की हाई डोज माइग्रेन के भयंकर दर्द से बचाने में मददगार हो सकती है। बार-बार माइग्रेन के दर्द के दौरे से बचने में रोजाना 81 से 325 मिलीग्राम तक की Aspirin की डोज प्रभावी हो सकती है। वैज्ञानिकों ने Aspirin को माइग्रेन के इलाज के लिए आसानी से उपलब्ध एवं सस्ता विकल्प माना है।

Related News