नींद न आने की समस्या से है परेशान, तो सोने से पहले करें इन चीजों का सेवन

img

नयी दिल्ली, 18 सितंबर, यूपी किरण। स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद लेना बहुत जरुरी है. पूरी नींद शरीर को बीमारी से बचाती है, दिमाग को दुरुस्त रखती है और इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करती है. अच्छी सेहत के लिए 8-9 घंटे की नींद लेना जरूरी बताया जाता है लेकिन कुछ लोगों को रात में अच्छी नींद नहीं आती है जिसकी वजह से उनका पूरा सिस्टम बिगड़ जाता है. अच्छी नींद के लिए डाइट में कुछ खास चीजों को शामिल करें.अच्छी नींद के लिए ये चीज़े जरूर खाये।

1- चेरी का जूस शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसमें भरपूर मात्रा में मैग्नीशियम और फास्फोरस पाया जाता है. यह पोटेशियम का भी एक अच्छा स्रोत है. इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एंथोकायनिन और फ्लेवोनोल्स पाए जाते हैं. नींद ना आने की समस्या में चेरी का जूस बहुत लाभकारी माना जाता है.

2- अगर आप बादाम नहीं खाते है तो खाना शुरू कर दें बादाम सेहत के लिए अच्छा होता है. बादाम में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. नियमित रूप से बादाम खाने से डायबिटीज और दिल संबंधी पुरानी बीमारियां ठीक हो जाती हैं. बादाम खाने से शरीर मे मेलाटोनिन हार्मोन बनता है जिसकी वजह से बहुत अच्छी नींद आती है. इसके अलावा बादाम मैग्नीशियम का भी अच्छा स्रोत है. अच्छी नींद के लिए मैग्नीशियम को भी जरूरी माना जाता है.

3- सैल्मन, ट्यूना, ट्राउट और मैकेरल जैसी मछलियां सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं. इनमें भरपूर मात्रा में ओमेगा 3 और विटामिन D पाया जाता है. ये दोनों चीजें शरीर में सेरोटोनिन हार्मोन बनाते हैं जिसकी वजह से बहुत अच्छी नींद आती है. खाने से पहले फैटी फिश खाने से नींद ना आने की समस्या दूर होती है.

 

Related News