अमेरिका में वायरस से लड़ने के लिए ट्रंप उठा सकते हैं ये बड़ा कदम, जल्द हो सकता है ऐलान

img

न्यूयॉर्क॥ Corona Virus का कहर आज देश के हर एक कोने में फैलता नजर आ रहा है। Corona Virus से आज कोई भी अछूता नहीं रहा। एक रिपोर्ट के अनुसार, Corona Virus 80 देशों के एक लाख नागरिक को संक्रमित कर चुका है। इस वायरस से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। Corona Virus की खौफ से यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प भी नहीं बच पाए हैं।

एक तरफ जहां उन्होंने वायरस से बचाव पर कहा कि वे इस वायरस को लेकर इतना सतर्क हैं कि उन्होंने हफ्तों से अपना चेहरा तक नहीं छुआ है। वहीं आगे ये कयास लगाए जा रहे है कि डोनाल्ड ट्रम्प Corona Virus प्रकोप से निपटने में सहायता के लिए 8.3 बिलियन यूएस डॉलर (करीब 610 अरब) की राशि को मंजूरी दे सकते हैं।

बता दें कि यूएस में भी Corona Virus से हुई मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। अब तक कि छह से अधिक लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। तेजी से फैल रहा ये वायरस यूएस और पूरे विश्व में लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर रहा है। यूएस संसद ने भयभीत जनता को आश्वस्त करने और वायरस के प्रति सरकार की प्रतिक्रिया को तेज करने की उम्मीद में गुरुवार को उपाय पारित किया।

पढ़िए-मिल गया Corona का इलाज, भारत के हर मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएंगे ये गोली, नाम जानकर कहेंगे WOW!

Related News