कोरोना की वैक्सीन को लेकर ट्रंप ने इस कंपनी के साथ की ये डील, पहली बार इतने करोड़ लोगों को लगेगा टीका

img

न्यूयॉर्क॥ कोरोना महामारी की वैक्सीन बनाने में कामयाबी का दावा करने वाले रूस के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने भी अमेरिकी मॉडर्ना कंपनी से वैक्सीन के डील की घोषणा कर दी है।

CoronaVIRUS Trump said attack on China

उन्होंने बताया है कि कोरोना वैक्सीन विकसित किए जाने के बाद फर्माक्यूटिकल कंपनी मॉडर्ना 10 करोड़ डोज उपलब्ध कराया जाने वाला है। इस बारें में उन्होंने मंगलवार को सूचना जारी की। ट्रंप ने बताया कि आज शाम मैं इस बात की घोषणा करते हुए खुश हूं कि मॉडर्ना कंपनी के साथ सफल समझौता किया गया जिसके अंतर्गत कम्पनी की ओर से कोरोना वायरस वैक्सीन आ जाने के बाद ये 100 मिलयन डोज उपलब्ध किया जाने वाला है।’

मॉडर्ना ने बताया कि अमेरिकी सरकार ने इसके लिए कंपनी को 1।5 बिलियन डॉलर का भुगतान भी किया है। फिलहाल वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल जारी कर दिया गया है। यह ट्रायल 27 जुलाई को शुरू किया गया था। कंपनी ने यह भी बताया है कि अमेरिकी सरकार को यदि आवश्यकता हुई तो और 400 मिलियन डोज खरीदने का विकल्प है।

साथ ही राष्ट्रपति ट्रम्प का कहना है कि विश्व के अन्य देशों की तुलना में कोविड-19 महामारी की टेस्टिंग अमेरिका में अधिक हुई है। उन्होंने कहा है कि अमेरिका में अब तक 6.6 करोड़ लोगों का टेस्ट किया जा चुका है।

Related News