प्रेसिडेंट पद छोड़ने से पहले अपने लोगों का भला करना नहीं भूले ट्रम्प, किया ये अहम काम

img

ट्रम्प ने अपना पद छोड़ने से पहले बड़ा अहम कार्य किया है। दरअसल ट्रम्प, अपने कार्यकाल के समापन पर जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह से पहले वाशिंगटन से रवाना हो गए थे। ट्रम्प के साथ विमान में उनके परिवार के लोग भी थे। इस समय डोनाल्ड ट्रम्प फ्लोरिडा में हैं।Trump

ट्रम्प का अपने समर्थकों के साथ कितना अधिक प्रेम था। इस बात को आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में भी ट्रम्प अपने समर्थकों का याद करना नहीं भूले। ट्रम्प उनका भला करने के बारें में ही सोचते रहे।

अमेरिकी पूर्व प्रेसिडेंट ट्रम्प ने अपना पद छोड़ने से पहले कुल 143 लोगों को क्षमादान दिलवाया। इनमें उनके समधी, भ्रष्ट राजनेता, रक्षा समझौतों के दलाल और उनके पूर्व रणनीतिकार व सहयोगी शामिल हैं।

उनके इस कदम को शक्ति का गलत इस्तेमाल बताया जा रहा है, मगर ट्रम्प ने आलोचनाओं पर ध्यान न देते हुए बुधवार दोपहर से पहले व्हाइट हाउस खाली कर दिया। भ्रष्ट राजनेता, कारोबारी और पूर्व सहयोगी भी पा गए राहत, सजा माफ, नहीं तो कम करवाई माफी पाने वाले 143 लोगों में से 73 की सजा पूरी माफ की गई है, जबकि बाकियों को सजा घटाने के रूप में माफी मिली है।

 

Related News