कोरोना से 2,000 मौत के बाद भी ट्रंप गंभीर नहीं, कहा- क्वारनटीन की…

img

कोरोना के कहर से दुनियाभर में मौतों का सिलसिला जारी है, आपको बता दें की ऐसे में दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में भी कोरोना वायरस का जानलेवा प्रकोप जारी है. एक तरफ जहां पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं तो वहीं मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

गौरतलब है की अमेरिका में अब तक यानी रविवार सुबह 9 बजे तक कोरोना संक्रमित मामलों का आंकड़ा बढ़कर 124,377 पहुंच गया है. वहीं, मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,190 हो गई है. इसके अलावा 1,095 मरीज बीमारी से रिकवर हुए हैं. सबसे अधिक मामले न्यूयॉर्क से सामने आ रहे हैं, जहां कोरोना वायरस की चपेट में आकर अब तक 672 लोगों की जान चली गई है.

वहीं इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी कि व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस टास्क फॉर्स ने न्यूयॉर्क में सख्त ट्रैवल एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिए हैं.कोरोना वायरस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि क्वारनटीन की जरूरत नहीं है. आज रात सीडीएस इस बारे में फैसला लेंगे.

कोरोना के भय में आनंद विहार का खौफनाक मंजर, हजारों कि भीड़ जुटी, व्यवस्था नदारद

Related News