ट्रंप ने कहा- चीन ने छिपाई CORONA VIRUS की प्रारंभिक सूचना, सजा भुगत रही दुनिया

img

न्यूयॉर्क॥ CORONA VIRUS के बढ़ते प्रकोप के बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प चीन पर निशाना साधा हैं। ट्रम्प ने हमलावर रुख अपनाते हुए आरोप लगाया है कि चीन ने CORONA VIRUS को लेकर प्रारंभिक सूचना छ‍िपाई जिसकी सजा आज विश्व भुगत रहा है।

डोनाल्‍ड ट्रम्प का यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या चीन से भी अधिक हो गई है। यही नहीं अमेरिका में भी मरने वालों का आंकड़ा 200 को पार गया है। ट्रम्प ने CORONA VIRUS को चीनी वायरस बताते हुए कहा, ‘दुनिया उनके कर्मों की बहुब बड़ी सजा सुना रही है।’

ट्रम्प का इशारा इस बात की ओर था कि चीन ने सही वक्त पर CORONA VIRUS के फैलने की पूरी सूचना साझा नहीं की। ट्रम्प ने कहा, ‘इस बीमारी को चीन से ही रोका जा सकता था जहां से यह शुरू हुई थी।’ उन्‍होंने कहा कि अगर चीन ने सही सूचना समय पर दी होती तो अमेरिकी अधिकारी समय पर कदम उठाते और इस महामारी को फैलने से रोका जा सकता था।

पढ़िए-भारत में बढ़ा खतरा, संख्या 193, यहां हर 10 मिनट में एक मौत

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने पहले CORONA VIRUS को रोकने को लेकर उसकी प्रशंसा की थी लेकिन अब वह चीन से काफी नाराज हैं और लगातार CORONA VIRUS को ‘चीनी वायरस’ बता रहे हैं। अमेरिका में CORONA VIRUS के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

Related News