ट्रंप ने कराया CORONA VIRUS टेस्ट, आई ये चौंकाने वाली रिपोर्ट

img

न्यूयॉर्क ।। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की एक बार फिर CORONA_VIRUS 19’ की जांच की गयी जिसमें वह कोरोना से संक्रमित नहीं पाये गये है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता स्टेफऩी ग्रिशम ने एक बयान जारी कर ये सूचना दी।

 

व्हाइट हाउस के डॉ. शॉन कॉनले ने दैनिक व्हाइट हाउस कोरोना टास्क बल के ब्रीफिंग से ठीक पहले एक ज्ञापन जारी कर कहा, आज सुबह राष्ट्रपति ट्रम्प की फिर से CORONA_VIRUS को लेकर जांच की गई और वह स्वस्थ है तथा उनमें CORONA_VIRUS से संबंधी कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, ट्रम्प के बृहस्पतिवार को CORONA_VIRUS ब्रीफिंग में सामने आने से पहले ही वहां मौजूद पत्रकारों ज्ञापन दे दिया गया था, जिसमें बताया गया कि ट्रम्प की फिर से जांच की गई थी और 15 मिनट बाद जांच में परिणाम उनके हाथ में थे। ज्ञापन में कहा गया कि ट्रम्प ने जांच कराई जिसके परिणाम सिर्फ 15 मिनट में आ गए। पत्रकारों से साथ ब्रीफिंग के दौरान ट्रम्प ने कहा, मैंने अपनी जांच कराई और उसके नतीजे आ गए है जो व्हाइट हाउस के डॉ ने किए है।

पढ़िएःपाकिस्तान ने फिर छेड़ा कश्मीर राग, कहा- हिंदुस्तान कर रहा अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

Related News