उत्तराखंड की खेल मंत्री ने आज हल्द्वानी में मौजूद इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों को तय वक्त के मुताबिक पूरा करने के आदेश देते हुए कहा कि लापरवाही को माफ नहीं किया जायेगा।
मंत्री रेखा आर्या ने स्टेडियम के नजदीक प्रस्तावित खेल यूनिवर्सिटी की जमीन का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के निर्माण में आ रही संबंधित समस्याओं को दूर करने के निर्देश अफसरों को दिए।
इस मौके पर खेल मंत्री आर्या ने कहा कि अगर निर्माण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित के विरूद्ध सख्ती की जाएगी। क्रिकेट स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान अफसरों द्वारा बताया गया कि स्टेडियम में 80 % काम पूरा हो चुका है। बचा कार्य प्रगति पर हैं। फंडिंग की जरुरत है जिसके लिए मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि जिले में खेल विश्वविद्यालय बनाया जाना है। इसके लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास ही जमीन की तलाश की गई है। इसके लिए संबंधित अफसरों को निर्माण कार्य में आ रही व्यावहारिक समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए। यूनिवर्सिटी के बन जाने से आगामी समय में हमारे राज्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौके मिलेंगे।
--Advertisement--