उत्तर प्रदेश में टीकाकरण को लेकर बड़ी लापरवाही, बीस लोगों को लगा दिया गलत टीका, प्रशासन में मचा बवाल

img

उत्तर प्रदेश॥ राज्य के सिद्धार्थनगर में वैक्सीनेशन को लेकर ढिलाई प्रकाश में आई है। जनपद के बढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पर वैक्सीनेशन के दौरान बीस लोगों को पहली डोज में को-विशील्ड जबकि दूसरी खुराक में को-वैक्सीन लगा दी गयी।

Cabinet Vaccination

इस बीच प्रशासन ने प्रकरण की जांच के निर्देश दिये हैं। ये घटना जनपद के बढ़नी पीएचसी का है जहां औदही कलां सहित दो ग्रामों में तकरीबन बीस लोगों को इंजेक्शन की पहली खुराक कोविशिल्ड की लगाई गई, किंतु चौदह मई को दूसरी खुराक लेते वक्त स्वास्थ्य अफसरों ने भारी भूल करते हुये को-वैक्सीन लगा दी।

वैक्सीन लगवा चुके राम सूरत को जब इस बात की सूचना हुई तो वो दहशत में आ गए और जब उन्होंने केंद्र पर सम्पर्क किया तो इस लापरवाही का खुलासा हुआ जिसके बाद सब एक दूसरे पर इल्जाम लगाने लगे।

इस गलती के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संदीप चौधरी ने पुष्टि की कि तकरीबन बीस लोगों को स्वास्थ्यकर्मियों ने लापरवाही बरतते हुए कॉकटेल टीका लगा दिया। हालांकि जिन लोगों को टीका लगाया गया उनमें किसी में भी अभी तक कोई परेशानी देखने को नहीं मिली है और वे सभी हेल्दी हैं।

 

Related News