महाराष्ट्र की राजनीति में ट्विस्ट, उद्धव के नहीं मानने पर इस नेता को बनाया जा सकता है मुख्यमंत्री

img

महाराष्ट्र। राजनीतिक उथल-पुथल के बीच मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर अब नए-नए कयास लगाए जा रहे है. हालांकि अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है कि मुख्यमंत्री की सीट पर कौन बैठेगा लेकिन इसकी चर्चा जोरशोर से राजनीतिक गलियारों में चल रही है.

वहीं आज कांग्रेस-एनसीपी की शिवसेना के साथ बैठक होगी, जिसमें गठबंधन पर फाइनल मुहर लग सकती है. इसी के बाद गठबंधन का ऐलान किया जाएगा. माना जा रहा है कि गठबंधन सरकार की कमान शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मिल सकती है.

महाराष्ट्र में बन सकती है सरकार! उद्धव ने कहा – कुछ रिश्तों से बाहर आना अच्छा

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर हलचल तेज है. शिवसेना की ओर से उद्धव ठाकरे का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए फाइनल माना जा रहा है. लेकिन अगर उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इनकार करते हैं तो संजय राउत मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे आ सकते हैं. उनका नाम इस वक्त सबसे आगे चल रहा है.

लेकिन कांग्रेस और शिवसेना को डर है कि कहीं महाराष्ट्र में भी जम्मू और कश्मीर जैसी स्थिति ना हो जाए. क्योंकि जब महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला साथ आने की कोशिश कर रहे थे तो राज्यपाल ने विधानसभा भंग कर दी थी.

वहीं शिवसेना पहले की तरह अपने मुख पत्र सामना से हमला करते नज़र आई, बता दें कि शिवसेना के मुखपत्र सामना में आज केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. सामना में लिखा गया है कि आज रोजगार मर चुका है. इसके अलावा जीएसटी क्लेक्शन, बीपीसीएल, नौकरियां समेत कई मसलों पर सरकार को घेरा गया है.

Related News