धनतेरस से दो दिन पहले सोने के दाम जानकर खुशी से झूम उठेंगे आप, आज इतने हो गए हैं दाम

img

नई दिल्ली॥ घरेलू स्तर पर त्योहारी मांग आने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 175 रुपए उछलकर 39,545 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं इस दौरान चांदी 70 रुपए चमक कर 47 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

पढि़एःसोनिया गांधी के इस करीबी नेता ने PM मोदी को बोले ये शब्द, खबर लगते ही पार्टी में हड़कंप॰॰

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में रही तेजी के साथ ही लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 6.10 डॉलर बढ़कर 1,493.75 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 4.70 डॉलर प्रति औंस चढ़कर 1,486.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में नरमी छायी रही। चांदी हाजिर 0.05 डॉलर से नीचे आकर 17.55 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

Related News