एसीएमओ और चार सर्जन सहित दो दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों को मिला सम्मान

img

महराजगंज॥ वर्ष 2019-20 में परिवार नियोजन कार्यक्रम के क्षेत्र में महराजगंज जनपद ने गोरखपुर मंडल में बेहतर प्रदर्शन किया है। कई श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ स्थान हासिल करके मंडल में महराजगंज जनपद ने नाम रौशन किया। अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. रक्षा रानी ने गोरखपुर में महराजगंज के एसीएमओ आरसीएच, चार सर्जन सहित करीब दो दर्जन स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया। सम्मानित हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई देते हुए सीएमओ डॉ.अशोक कुमार श्रीवास्तव ने आगे भी सभी से बेहतर कार्य करने की अपेक्षा की है।

Acmo

सीएमओ ने यह अपील की कि कोविड काल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परिवार नियोजन सेवाएं सुचारू तौर पर जारी रखनी होंगी। योग्य दम्पत्तियों को प्रेरित करना होगा कि दो बच्चों में कम से कम तीन वर्ष का अंतर अवश्य हो। उन्हें परिवार नियोजन के उचित साधन का चुनाव करने में समुचित मार्गदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन सेवाओं को सशक्त बनाने में स्वास्थ्यकर्मियों के बीच की आधी आबादी अहम भूमिका निभा रही है।

एडी हेल्थ डॉ. रक्षारानी ने महराजगंज के आरसीएच के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार को , कुल 5768 महिला नसबंदी करके मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सर्जन डॉ.रामनवल को, 21 पुरुष नसबंदी करके प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सर्जन डॉ.आरपी राय को, 16 पुरुष नसबंदी करके द्वितीय स्थान पाने वाले सर्जन डॉ. अनूप कुमार तथा 12 पुरुष नसबंदी करके तृतीय स्थान पाने वाले सर्जन डॉ. बीके शुक्ला को बुधवार को सम्मानित किया है।

इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिला सामग्री प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी, डीपीएमयू कार्यालय के डीपीएम नीरज सिंह, डीसीपीएम संदीप पाठक, राजकुमार व सचिन आनंद, जिला क्वालिटी कंसल्टेंट डॉ.संतोष ओझा,बृजेश विश्वकर्मा व रवि प्रकाश,परिवार नियोजन काऊंसलर सोनिया साहनी व प्रतिमा त्रिपाठी, आशा कार्यकर्ता मुन्नी देवी, बिन्दु देवी व शहरी आशा नीलम के अलावा हेमेन्द्र चौबे तथा विजय प्रजापति को भी सम्मानित किया गया है।

पांच सीएचसी के एमओआईसी, बीपीएम व बीसीपीएम भी हुए सम्मानित

एडी हेल्थ के स्तर से उन पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर तथा ब्लॉक कम्यूनिटी प्रोसेस मैनेजर भी सामूहिक रूप से सम्मानित किए जिन लोगों के संयुक्त प्रयास से बेहतर कार्य हुआ है।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के सामग्री प्रबंधक मुकेश त्रिपाठी ने बताया कि 722 महिला , 21 पुरुष नसबंदी, 1011 पीपीआईयूसीडी लगवाकर निचलौल सीएचसी ने मंडल में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि 1183 महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन लगवाकर मंडल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

705 महिला नसबंदी करवाकर सिसवा सीएचसी ने मंडल में दूसरा तो 619 महिला नसबंदी करवाकर मिठौरा ने तीसरा स्थान पाया है। इसी क्रम में नौ पुरुष नसबंदी करवाकर परतावल सीएचसी ने मंडल में दूसरा तो 1137 महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन लगवाकर बृजमनगंज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

Related News