loc बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में घुसीं दो पाकिस्तानी लड़कियां, फिर सेना ने किया ये काम

img
नई दिल्ली। भारतीय सेना ने ​रविवार को अनजाने में एलओसी बॉर्डर पार करके भारतीय सीमा में आने वाली दोनों लड़कियों को आज चाकन दा बाग क्रॉसिंग पॉइंट से मिठाई और उपहार देकर पाकिस्तान के अधिकारियों को सौंप दिया है। पाकिस्तान की सीमा पर पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास पीओके की ​इन ​दो लड़कियों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया था।
Two girls-returned Pak Authority-indian army
 
जम्मू के रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कहुटा जिले के अब्बासपुर गांव निवासी 17 साल की लाईबा ज़बैर और सना ज़बैर (13 वर्ष) अनजाने में सीमा पार करके रविवार को भारतीय क्षेत्र में आ गईं सीमा पर तैनात सेना के जवानों की नजर जब उन पर पड़ी तो हिरासत में लेकर पूछताछ की।सैनिकों ने पूर्ण संयम बरतते हुए किशोरियों को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए उनके सीमा पार करने ​की वजह ​का पता लगाया। जांच-पड़ताल में पता चला कि इन लड़कियों ने अनजाने में पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास से एलओसी बॉर्डर क्रास किया है इसके बाद सेना ने उनकी सुरक्षित वापसी के लिए प्रयास शुरू कर दिए​​। 
 
​इन लड़कियों के ​एलओसी बॉर्डर ​पार करके भारतीय क्षेत्र में आने की जानकारी ​पाकिस्तान के अधिकारियों को औपचारिक ​​रूप से दी गई​ दोनों देशों के अधिकारियों के बीच कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद सोमवार को ​दोनों लड़कियों को चाकन दा बाग क्रॉसिंग पॉइंट से पाकिस्तान के अधिकारियों को सौंप दिया है​​​मानवीय संवेदना और दोस्ताना अंदाज के लिए अपनी पहचान रखने वाली ​​भारतीय सेना ​ने इन लड़कियों को पाकिस्तान को सौंपते समय भारत की ओर से मिठाई और उपहार ​भी दिए हैं​​
Related News