6 फीट लंबे दो नाग 2 घंटे तक लड़ते रहे, फिर हो गया कुछ ऐसा

img

सांप और नेवले की लड़ाई के बारे में अक्सर आपने सुना होगा, लेकिन इस बार  गांव में पत्थरों की बीच कुछ हलचल देखकर लोग रुके तो वह आश्चर्यचकित हो गए. वहां 6 फीट लंबे दो नाग आपस में लड़ाई कर रहे थे. करीब दो घंटे तक यह लड़ाई चलती रही और अंत में दोनों नाग वहां से गायब हो गए.

आपको बता दें कि यह नजारा राजस्थान के दौसा जिले में देखने को मिला.दौसा जिले के समीपवर्ती गांव खेड़ली में रविवार की दोपहर नागों के बीच संघर्ष देखने को मिला. गांव में ही पत्थरों के ढेर में दो नाग आपस में एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आए. एक नाग पीला तो दूसरा काले कलर का था. दोनों करीब 6-6 फीट लंबे थे.

वहीँ आपस में लड़ाई शुरू हुई तो करीब 2 घंटे तक लड़ते रहे. इस तरह नागों को लड़ता देख तमाशा देखने वालों की भीड़ जुट गई.तमाशबीन लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे और नागों की लाइव लड़ाई को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे. करीब 2 घंटे तक नागों के बीच यह संघर्ष चलता रहा लेकिन 2 घंटे बाद भी ना तो कोई नाग हारा और ना ही दूसरा नाग जीता. आखिरकार दोनों नाग पत्थरों के अंदर अलग-अलग जगह पर चले गए.

Related News