Jammu And Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता- मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, हथियार व गोला-बारूद बरामद

img

Jammu and Kashmir News. अनंतनाग जनपद के कांडीपोरा क्षेत्र में बुधवार रात से गुरुवार दोपहर तक हुई एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक मकान में छिपे दो दहशतगर्दों को मार गिराया है। दोनों दहशतगर्दों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है किंतु मारे गए दोनों आतंकी जैश संगठन से संबंधित बताये जा रहे हैं। क्षेत्र में अन्य दहशतगर्दों की संभावना के चलते सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।

army

बिजबिहाडा के कांडीपोरा क्षेत्र (Jammu and Kashmir) में बुधवार की रात दहशतगर्दों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना की 3 आरआर व सीआरपीएफ की 14वीं वाहिनी के जवानों के एक संयुक्त दल ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने उस घर को घेर लिया जहां पर आतंकी छिपे हुए थे।

दहशतगर्दों के खिलाफ मोदी सरकार का बड़ा कदम, अब होगा आतंक का सफाया!

इस दौरान सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों से आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा किंतु दहशतगर्दों ने सुरक्षाबलों (Jammu and Kashmir) की एक ना मानी और फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। देर रात तक दोनों ओर से गोलीबारी होती रही। देर रात बाद गोलीबारी बंद हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और सख्त कर दी ताकि आतंकवादी मौके से भाग न सकें।

यहां सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, सेना का तलाशी अभियान जारी

गुरुवार सुबह होते ही मुठभेड़ एक बार फिर शुरू हो गई। सुबह पहले सुरक्षाबलों (Jammu and Kashmir) ने एक आतंकी को मारा और अब दूसरा आतंकवादी भी मारा गया है। सुरक्षाबलों ने दहशतगर्दों के शवों के साथ हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया है। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। इसी बीच बिजबेहाड़ा कांडीपोरा में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि क्षेत्र में तलाशी अभियान अभी जारी है।

Related News