पश्चिम रेलवे की दो और विशेष ट्रेनों के परिचालन समय में हुआ फेरबदल, जानें नया टाइमटेबल

img

रेलवे ने ट्रेन संख्या 02931/ 02932 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद डबल डेकर स्पेशल तथा ट्रेन संख्या 02833/44 अहमदाबाद- हावड़ा स्पेशल के परिचालन समय में परिवर्तन किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के मुताबिक इन परिवर्तनों का विवरण इस प्रकार है।

railway

1). ट्रेन संख्या 02931/ 02932 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद डबल डेकर एक्सप्रेस स्पेशल : ट्रेन नं 02931 मुंबई सेंट्रल -अहमदाबाद डबल डेकर स्पेशल ट्रेन आज से अगली सूचना तक मुंबई सेंट्रल से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी। अहमदाबाद स्टेशन पर इस ट्रेन के आगमन का समय संशोधित किया गया है, जिसके अनुसार यह ट्रेन 21.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02932 अहमदाबाद – मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और 12.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे पर ठहराव :- बोररीवली, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद और नडियाद।

2). ट्रेन संख्या .02833/02834 अहमदाबाद – हावड़ा स्पेशल : ट्रेन संख्या 02833 अहमदाबाद – हावड़ा स्पेशल 8 दिसंबर, 2020 से अहमदाबाद से 00.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.35 बजे संशोधित समय पर हावड़ा पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 02834 हावड़ा – अहमदाबाद स्पेशल 5 दिसंबर, 2020 से संशोधित समय पर 23.45 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन संशोधित समय पर 12.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे पर ठहराव – नडियाड, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, उधना, बारडोली, मढ़ी, व्यारा, नवापुर, नंदुरबार, डोंडाइचा, सिंदखेड़ा, अमलनेर और धरणगांव। विशेष ट्रेनों के ठहरावों और समय के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

09019/20 उधना-छपरा त्योहार विशेष ट्रेन की विस्तारित सेवाएं रद्द : तकनीकी कारणों के फलस्वरूप ट्रेन नम्बर 09019/20 उधना – छपरा त्योहार विशेष (साप्ताहिक) की विस्तारित सेवाएं पश्चिम रेलवे ने रद्द करने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 6 से 27 दिसम्बर, 2020 तक चलने वाली ट्रेन संख्या 09019 उधना-छपरा त्योहार विशेष की सेवाएं और 8 से 29 दिसम्बर, 2020 तक चलने वाली ट्रेन नम्बर 09020 छपरा – उधना सुपरफास्ट त्योहार विशेष की सेवाएं रद्द रहेंगी।

Related News