भारत को यूएई के भारतीय स्वामी नारायण मंदिर ने भेजे ऑक्सीजन सिलेंडर

img

अबूधाबी॥ कोविड-19 महामारी से जूझ रहे भारत को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थित भारतीय स्वामी नारायण मंदिर की ओर से मदद के रूप में ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे गए हैं।

hindu-temple

सोमवार को देश के हिन्दू समुदाय के वॉलंटियर दुबई के उत्तरी छोर पर जेबल अली बंदरगाह पर एकत्रित हुए।यहीं पर ऑक्सीजन सिलेंडर इकठ्ठा किये गए। यह मदद अबू धाबी में स्थित भारतीय स्वामी नारायण मंदिर की ओर से उपलब्ध कराई गई। नारंगी रंग के कपड़े पहने पंडितों ने पूजा-अर्चना के साथ सिलेंडरों को विमान में लोड कराने की शुरुआत कराई।

आपको बता दें कि भारत में कोरोना का स्थिति बहुत खराब होने से एक दिन में संक्रमण के 4 लाख से अधिक मामले दर्ज हो रहे हैं। साथ ही 3000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है। अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर्स और बेड्स की कमी है। कई प्रमुख देशों ने भारत की यात्रा पर रोक भी लगा दी है।

Related News