Udaipur: दलित छात्राओं ने परोसी दाल, तो कुक से फेंकवा दिया सारा खाना, अरेस्ट, जानें क्या कहा प्रिंसिपल ने

img

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) के एक सरकारी स्कूल में दलित छात्राओं के साथ भेदभाव का गभीर मामला सामने आया है। इस स्कूल में दलित छात्राओं के दाल परोसने पर रसोइये ने सारे बच्चों से फेंकवा दिया दिया। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी कुक को अरेस्ट कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला गोगुंदा ब्लॉक के भरोड़ी गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है।

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को गोगुंदा के भारोड़ी गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा डिम्पल मेघवाल (13) और नीमा मेघवाल (14) ने स्कूल के कुक लालूराम गुर्जर पर इस तरह का भेदभाव करने और खाना फेंकवाने का आरोप लगाया है। छात्रों को ये खाना मिड-डे मिल के तहत परोसा गया था। छत्राओं की शिकायत के आधार पर दोनों ने कुक के खिलाफ गोगुंदा थाने में मामला पंजीकृत किया गया। (Udaipur)

जिले के डिप्टी भूपेंद्र सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी कुक 55 वर्षीय लालूराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया आरोप सही पाया गया है। आरोपी कई सालों से स्कूल में कुक का काम कर रहा था। वह अपने चुने हुए बच्चों से ही स्कूल के अन्य छात्रों को खाना परोसवाता था लेकिन शुक्रवार को इन दो बच्चियों के दाल परोसने पर उसे आपत्ति हुई और इसने सारे स्कूल के बच्चों से खाना फेंका दिया।

पुलिस को दी शिकायत में छात्राओं ने बताया कि शुक्रवार को लंच के समय सभी बच्चे खाना खाने बैठे थे तो उन्होंने दाल परोसी थी। उनके दाल परोसने से कुक लालूराम गुर्जर नाराज हो गए और उनके साथ गाली गलौज करने लगे। आरोपी ने ये तक कहा कि ये नीची जाति की हैं, इनके छुए खाने को क्यों खा रहे, फेंक दो। लालूराम के ऐसा कहने पर बच्चों ने सारा का सारा खाना फेंक दिया। इस बात का पता चलने पर मेघवाल बस्ती के लोग स्कूल में पहुंचे और अध्यापकों से कुक की शिकायत की। (Udaipur)

स्कूल स्टाफ ने कुक के व्यवहार को गलत बताया और उसने दुबारा से ऐसा न होने का आश्वासन दिया। वहीं इस पूरे मामले को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल और मिड-डे मील प्रभारी शिवलाल शर्मा का कहना है कि आटे में मेंढक गिर गया था इसकी वजह से खाना फेंकवाया गया था, भेदभाव की वजह से नहीं। (Udaipur)

Gorakhpur Crime : बुआ ने 1 माह की मासूम को बीच सड़क पर पटका, मासूम की मौत

Up SCR: दिल्ली NCR की तर्ज पर यूपी में बनेगा SCR, 7 जिले किये जायेंगे शामिल, ज्यादा जनसंख्या देखते हुए योगी सरकार का फैसला

Related News