यात्रियों को मिलेगी राहत, लखनऊ होकर 03 अप्रैल से चलेगी उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी ये स्पेशल ट्रेनें

img

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए 09601/09602 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर पूजा स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन लखनऊ होकर 03 अप्रैल से 28 जून तक करेगा। इससे यात्रियों को वेटिंग राहत मिलेगी।

railway

रेलवे प्रशासन के मुताबिक उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन (09601) को अब 03 अप्रैल से 26 जून तक चलाएगा। यह स्पेशल ट्रेन 03 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार को रात 12:45 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर रविवार रात 11:45 बजे लखनऊ होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी शाम 6:35 बजे पहुंचेगी। वापसी में न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर पूजा स्पेशल ट्रेन (09602) 05 अप्रैल से 28 जून तक चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन 05 अप्रैल से हर सोमवार को सुबह 8:15 बजे चलकर लखनऊ तड़के सुबह 3:10 बजे और उदयपुर अगली रात 3:15 बजे पहुंचेगी।

इसके अलावा 03297 पटना-आनंद विहार स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन 01 अप्रैल से 07 मई तक रोजाना पटना से किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन पटना से एक अप्रैल को रात 09 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 9:30 बजे कानपुर होते हुए शाम 06 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 03298 आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन 02 अप्रैल से 08 मई तक रोजाना चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से रात 9:30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 05 बजे कानपुर होते हुए पटना रेलवे स्टेशन पर शाम 07 बजे पहुंचेगी।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इसमें कंफर्म टिकट पर ही यात्री सफर कर सकेंगे। यात्रियों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

 

Related News